
सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलौजी इलाके में स्थित स्पा में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात लगभग 2:30 बजे एक खौफनाक वारदात घटी। स्पा में काम करने वाले एक कर्मचारी और मैनेजर के बीच देह व्यापार से जुड़े पैसे के लेनदेन पर विवाद हुआ। यह मामला इतना बढ़ा कि एक कर्मचारी ने गुस्से में आकर मैनेजर पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में मैनेजर सिकंदर की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस ने दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्या थी विवाद की वजह
स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा था। जानकारी के मुताबिक, इस धंधे के चलते ही पैसे के लेनदेन को लेकर कर्मचारियों के बीच विवाद हुआ। आरोपी कर्मचारी शिवम मिश्रा ने गुस्से में मैनेजर सिकंदर पर लोहे के रॉड से हमला किया। घटना के बाद शिवम और स्पा सेंटर में काम करने वाली अन्य युवतियां मौके से फरार हो गईं।
स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार
यह स्पा सेंटर पहले भी विवादों में रह चुका है। 13 मई 2023 को इसी स्पा सेंटर पर देह व्यापार की सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा, जिसमें असम, कोलकाता, नागालैंड और अन्य राज्यों से लाई गई युवतियों और स्पा सेंटर के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बावजूद स्पा सेंटर में देह व्यापार जैसी अवैध गतिविधियां चलती रहीं।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना के बाद थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। यह मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा हुआ है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।