
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 171 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 127 मरीज ठीक भी हुए। वहीं, प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 901 पहुंच गई है। मंगलवार को 7 हजार 298 ज्यादा सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
प्रदेश में कोरोना पर एक नजर
नए केस : 171
कुल मामले : 10,45,950
कुल मौतें : 10,746
एक्टिव केस : 901
कुल रिकवरी : 10,34,303
इस शहर में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले
प्रदेश के 22 जिलों में संक्रमित मरीज मिले हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 78 मरीज मिले हैं। इसके अलावा भोपाल में 35, जबलपुर में 15, सीहोर में 8, बुरहानपुर में 2, दमोह में 5, दतिया में 2, धार में 1, मुरैना में 1, नरसिंहपुर में 4, राजगढ़ में 1, ग्वालियर में 4, हरदा में 2, नर्मदापुरम में 2, उज्जैन में 1 कटनी में 2, खंडवा में 3, रायसेन में 1, रतलाम में 1, सागर में 1, टीकमगढ़ में 1, डिंडौरी में 1, मरीज मिला है।