अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

मॉस्को: राष्ट्रपति पुतिन के काफिले में शामिल लिमोजीन कार में हुआ ब्लॉस्ट

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले में शामिल लिमोजीन कार में विस्फोट हुआ

 मॉस्को। मॉस्को में खुफिया एजेंसी फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (एफएसबी) के मुख्यालय पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले में शामिल लिमोजीन कार में विस्फोट हुआ है। पहले कार के इंजन में आग लगी और बाद में यह अंदरुनी हिस्से तक फैल गई। यह जानकारी नहीं दी गई है कि घटना के वक्त कार कौन चला रहा था। रूसी एजेंसियां कार में धमाके और आग लगने की जांच कर रही हैं। कार में आग लगते ही आसपास के रेस्तरां और बार के कर्मचारी मदद के लिए पहुंचे। बताया जा रहा है कि पुतिन को 275000 पाउंड (3,04,46,000 रु) वाली लिमोजिन कार काफी पसंद है। उन्होंने ऐसी ही कार उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को भी उपहार में दी है। दोनों का उस कार में बैठे वीडिया भी सामने आया था।

जेलेंस्की ने कहा था- पुतिन की मौत के बाद सब ठीक होगा

इस विस्फोट के बाद शक की सुई यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेंलेंस्की की तरफ है। उन्होंने पेरिस में एक इंटरव्यू (26 मार्च को) के दौरान कहा था कि जल्द ही पुतिन की मौत हो जाएगी और फिर सब कुछ (यूक्रेन-रूस जंग) खत्म हो जाएगा।

इस उकसावे के साथ, यूके और फ्रांस ने अगले सप्ताह की शुरुआत में रूस के साथ संघर्ष में सीधे शामिल होने के लिए यूक्रेन में सैनिकों की तैनाती की घोषणा की है। – एलेक्स जोन्स (मीडिया पर्सनालिटी)

संबंधित खबरें...

Back to top button