Naresh Bhagoria
20 Jan 2026
Naresh Bhagoria
20 Jan 2026
Hemant Nagle
20 Jan 2026
Manisha Dhanwani
20 Jan 2026
Hemant Nagle
20 Jan 2026
Naresh Bhagoria
20 Jan 2026
भोपाल। मध्य प्रदेश में पर्यटन और व्यापार को नई ऊंचाई देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट ने मंगलवार को कई अहम फैसले लिए। कैबिनेट ने प्रदेश के 36 से अधिक शहरों और पर्यटन स्थलों पर पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में हेलिकॉप्टर सेवाएं शुरू करने को मंजूरी दी। इसके साथ ही 1320 मेगावाट की क्षमता वाले दो नए थर्मल पावर प्लांट लगाने, मेडिकल शिक्षा को सशक्त बनाने और कई अन्य योजनाओं पर भी निर्णय लिया गया।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट ने तीन सेक्टर में नियमित हेलिकॉप्टर सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि यह सेवा पीपीपी मोड पर होगी और इससे प्रदेश के पर्यटन और व्यापार दोनों को बढ़ावा मिलेगा।
प्रदेश में बिजली की बढ़ती जरूरतों और भविष्य की मांग को देखते हुए कैबिनेट ने 1320 मेगावाट के दो नए थर्मल पावर प्लांट को हरी झंडी दी।
प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में फैकल्टी की कमी को दूर करने के लिए कैबिनेट ने 354 नए सीनियर रेसीडेंट डॉक्टर पदों के सृजन को मंजूरी दी। ये पद भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत 13 मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में भरे जाएंगे। इस फैसले से मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं दोनों को लाभ मिलेगा।
कैबिनेट बैठक में कई अन्य सामाजिक और विकास संबंधी विषयों पर भी चर्चा और निर्णय लिए गए—
सरकार का मानना है कि हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने से प्रदेश में धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान होगी। इससे न केवल पर्यटन उद्योग को बल मिलेगा बल्कि व्यापारिक गतिविधियों और निवेश के नए अवसर भी पैदा होंगे।