Aakash Waghmare
9 Nov 2025
Mithilesh Yadav
9 Nov 2025
Naresh Bhagoria
8 Nov 2025
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में खेत में मूंगफली खाने के विवाद ने खूनी रूप ले लिया। रामानुजनगर थाना क्षेत्र के तिवरागुड़ी गांव में सोमवार रात बोलेरो सवार आरोपियों ने बाइक पर लौट रहे पिता और दो बेटों को कुचल दिया। इस हादसे में पिता और एक बेटे की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल है। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

दअरसल, घटना की शुरुआत सोमवार शाम हुई, जब तिवरागुड़ी निवासी त्रिवेणी रवि का 16 वर्षीय बेटा करण रवि अपने खेत की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान उसने अपने खेत में उगी मूंगफली उखाड़कर खाई। पास ही उनके रिश्तेदार नर्मदा सोनवानी का भी खेत है। नर्मदा और उनके बेटे बोलेरो से वहां पहुंचे और करण पर उनके खेत से मूंगफली तोड़ने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी।
मारपीट की सूचना पाकर करण का पिता त्रिवेणी रवि और बड़ा भाई राजा बाबू मौके पर पहुंचे। बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने त्रिवेणी और उसके दोनों बेटों के साथ रॉड से हमला किया और करण का मोबाइल फोन तोड़ दिया। घायल त्रिवेणी, करण और राजा बाबू ने घटना की शिकायत रामानुजनगर थाने में दर्ज कराई। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई, जहां भी कहासुनी जारी रही। इस दौरान आरोपी ओमप्रकाश सोनवानी ने खुलेआम बोलेरो से कुचलने की धमकी दी।
थाने में समझाइश के बाद दोनों पक्षों को छोड़ दिया गया। रात करीब 11 बजे त्रिवेणी रवि अपने दोनों बेटों के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। नकना चौक के पास आरोपियों ने बोलेरो से उन्हें कुचलने की कोशिश की। त्रिवेणी ने इस घटना की सूचना थाने को दी, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने 'वेतन नहीं देते' कहकर फोन काट दिया। रास्ते में एक बार और बोलेरो से हमला करने की कोशिश हुई, लेकिन वे बच निकले।
घर के पास पहुंचते ही आरोपियों की बोलेरो ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में त्रिवेणी रवि (41) और उनका बड़ा बेटा राजा बाबू (21) गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। छोटा बेटा करण रवि गंभीर रूप से घायल है और सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती है। सिविल सर्जन डॉ. अजय मरकाम ने बताया कि करण की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और उसका एक्स-रे कराया जा रहा है।
घटना के बाद आरोपी ओमप्रकाश सोनवानी, उसका भाई जयप्रकाश और पिता नर्मदा सोनवानी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।