Naresh Bhagoria
28 Dec 2025
Manisha Dhanwani
28 Dec 2025
Hemant Nagle
28 Dec 2025
Naresh Bhagoria
28 Dec 2025
पीपुल्स टीम
भोपाल. नवरात्र और जीएसटी की नई दर लागू होने के पहले दिन सोमवार को बाजार में बंपर शुरुआत देखने को मिली। आटोमोेबाइल, इलेक्ट्रॉनिक जैसे आर्गनाइज्ड सेक्टर में नए स्लैब का फायदा मिलने लगा। हालांकि किराना सहित अन्य खुदरा बाजार अब भी इस छूट का लाभ देने में आनाकानी करते रहे। पहले दिन व्यापारियों, ग्राहकों और विभाग के समक्ष कई चुनौतियां भी सामने आईं। सरकार ने भी अपील की है कि जब भी वे सामान खरीदें, तो दुकानदार से पक्का बिल अवश्य लें। पहले दिन भोपाल में करीब 1500 कारों की बिक्री हुई। इनमें अकेले आरएमजे मोटर्स पर ही 250 कारें बिकीं। संचालक सुनील जैन 501 ने बताया कि जीएसटी की नई दरों में ग्राहकों को बचत होने से बड़ी संख्या में लोग कार लेने आ रहे हैं।
-कोलार निवासी राजेंद्र ने सुपर मार्केट से सामान खरीदा तो उन्हें पांच प्रतिशत जीएसटी मिला। उन्होंने बताया कि पेप्सोडेंट टूथपेस्ट 67 रुपए का मिला,जबकि घर के पास की दुकान पर वही पेस्ट 69 रुपए का मिल रहा था।
-चौकसे नगर के विवेक विश्वकर्मा केक खरीदने गए। उन्होंने पूछा कि केक में कितने रु. कम हुए तो दुकानदार ने बताया कि केक पर छूट नहीं मिलेगी। हालांकि विवेक को मदर डेरी की आइसक्रीम 7 रु.कम में मिली।
-आइसक्रीम और डेयरी प्रोडक्ट नए बिल के इंतजार में: इधर, आइसक्रीम और अन्य डेयरी प्रोडक्ट पर पहले दिन लोगों को फायदा नहीं मिला। प्रोटीन शॉप संचालक ने बताया कि आइसक्रीम कंपनियों ने उन्हें कुछ दिन में नए स्लैब देने का कहा है।
ग्राहकों तक इसका सीधा फायदा तब मिलेगा जब नया स्टॉक दुकानों में पहुंचेगा। यह बदलाव बड़ी चुनौती है, क्योंकि उन्हें अपने पुराने स्टॉक का हिसाब रखना होगा।
अनुपम अग्रवाल, प्रांतीय महासचिव, अभा उद्योग व्यापार मंडल मप्र
जीएसटी की दरें कम होने के बाद सोमवार को सीएम डॉ. मोहन यादव पुराने शहर के चौक बाजार पहुंचे। यहां उन्होंने व्यापारियों के साथ ही ग्राहकों से भी संवाद किया। उन्होंने साड़ी दुकान पर मौजूद महिला ग्राहकों से जीएसटी के लाभ के बारे में पूछा तो ग्राहकों ने जवाब देते हुए कहा कि जीएसटी के दरें कम होने के बाद उनका पैसा बचेगा और अधिक खरीदारी कर सकेंगी। सीएम ने व्यापारियों से कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लागू किए गए इस ऐतिहासिक सुधार से व्यापार जगत को बड़ी राहत मिली है और इससे व्यापारियों को नई ऊर्जा और विश्वास प्राप्त हुआ है। हमने उद्योग धंधों को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाओं में सुधार किए। जब राज्य समृद्ध होगा तो इकोनामिक दृष्टि से यहां का पैसा यहीं रोटेट होगा। देश, स्वदेशी के भाव को लेकर आजाद हुआ। स्वदेशी के मूल भाव को अपनाते हुए हम नंबर वन का देश बनने के लिए आगे बढ़ेंगे। सीएम ने बाजार से कुर्ता पायजामा भी खरीदा और डिजिटल पेमेंट किया। उनके साथ सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।