Mithilesh Yadav
22 Sep 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के प्रमुख विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत आगामी दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। यह सीरीज 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होगी। पंत की गैरमौजूदगी भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
ऋषभ पंत इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड दौरे पर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी खेलते समय चोटिल हो गए थे। मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में उनके बाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ। हालांकि उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी की, लेकिन चोट के कारण उन्हें आखिरी टेस्ट से पहले टीम से बाहर कर दिया गया।
वर्तमान में पंत बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। मेडिकल टीम ने अभी तक उन्हें फिटनेस की हरी झंडी नहीं दी है, जिससे वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में उनकी टीम में वापसी संभव नहीं हो सकी।
पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल टीम के मुख्य विकेटकीपर होंगे। जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट में पंत की जगह विकेटकीपिंग की थी। वहीं एन जगदीशन बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल हो सकते हैं।
इस सीरीज के लिए नितीश कुमार रेड्डी और देवदत्त पडीक्कल जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में मौका मिल सकता है। देवदत्त पडीक्कल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ 150 रन की पारी खेली थी, जबकि नितीश कुमार रेड्डी इंग्लैंड दौरे पर घुटने की चोट से उबर चुके हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा है। भारत वर्तमान में तीसरे स्थान पर है, जबकि वेस्टइंडीज तीनों मैच हारकर छठे स्थान पर है। इस सीरीज से टीम इंडिया को WTC अंक तालिका में सुधार का मौका मिलेगा।
पंत की टीम में वापसी का सबसे बड़ा अवसर ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले होगा। भारत को 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। उम्मीद है कि तब तक पंत पूरी तरह फिट हो जाएं और टीम में वापसी कर सकें।
27 साल के ऋषभ पंत न सिर्फ टीम के उप-कप्तान हैं, बल्कि उनके कीपिंग और बल्लेबाजी दोनों ही टीम के लिए अहम हैं। उनकी गैरमौजूदगी में टीम मैनेजमेंट को विकेटकीपिंग के लिए केएल राहुल और संजू सैमसन जैसे विकल्पों पर भरोसा करना पड़ेगा।