
इंदौर। सोमवार देर शाम राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने कैफे संचालक पर हमलाकर पीठ में कैंची घोंप दी और मौके से फरार हो गए। गंभीर अवस्था में कैंची पीठ में लिए पीड़ित अस्पताल पहुंचा, जहां उपचार के बाद कैंची को निकाला गया। घटना सोमवार देर शाम 4:00 से 5:00 बजे के लगभग की बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने साफ कर दिया है कि इस घटना में किसी भी तरह के कोई संगठन के कार्यकर्ता पर हमला नहीं हुआ है।
बाइक से आ रहे बदमाशों ने मार कैंची
एसीपी रुबीना मिंजवानी ने बताया कि सोमवार देर शाम राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र बाइक पर जा रहे मयंक पुत्र दुर्गाशंकर को बाइक पर पीछे से आ रहे कुछ अज्ञात बदमाशों ने कैंची मार दी। बदमाशों द्वारा कैंची मारने के बाद मौके से फरार भी हो गए। वहीं मयंक द्वारा तुरंत परिवार वालों को इसकी सूचना दी।
इसके बाद मौके पर पहुंचकर परिवार वाले उसे नजदीक के अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने सर्जरी द्वारा कैंची को बाहर निकाल लिया है। पुलिस द्वारा घायल मयंक के बयान लिए जाना बाकी है और अभी उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
#इंदौर : #राजेंद्र_नगर_थाना क्षेत्र में कैफे संचालक की पीठ पर हमला कर आरोपी मौके से फरार हो गए, अभी युवक की स्थिति खतरे से बाहर है : #रुबीना_मिंजवानी, एसीपी@CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt #Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/p3YAitdJuS
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 20, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें: इंदौर के चंदन नगर में युवक की हत्या, चेहरे पर पानी फेंकने को लेकर हुआ विवाद, चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट