
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान EQS 580 का एक खास लिमिटेड-एडिशन वर्जन लॉन्च किया है, जिसे ‘सेलिब्रेशन एडिशन’ नाम दिया गया है। इस एडिशन की कीमत 1.30 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है और इसे सिर्फ 50 यूनिट्स में ही उपलब्ध कराया जाएगा। यह एडिशन मर्सिडीज की 2025 की पहली पांच महीनों में लग्जरी EV सेल्स में 73% की बढ़ोतरी को सेलिब्रेट करने के लिए लॉन्च किया गया है।
रियर सीट कम्फर्ट पर खास फोकस
EQS 580 सेलिब्रेशन एडिशन को खासतौर पर रियर सीट कम्फर्ट को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें रियर सीट कम्फर्ट पैकेज दिया गया है, जिसमें मल्टी-कॉन्टूर सीट्स, मसाज फंक्शन और लंबर सपोर्ट शामिल हैं। ये सीटें 38 डिग्री तक रिक्लाइन हो सकती हैं। इसके अलावा इसमें चौफर पैकेज भी है, जिससे रियर पैसेंजर आगे की सीट को इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल कर सकता है।
लग्जरी इंटीरियर और हाईटेक फीचर्स
इस स्पेशल एडिशन में पूरी कैबिन को नप्पा लेदर से सजाया गया है और इसमें डिज़ाइनर सीटबेल्ट बकल्स का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ ही मर्सिडीज की उन्नत MBUX ऑगमेंटेड रियलिटी नेविगेशन सिस्टम भी इसमें शामिल है, जो लाइव कैमरा व्यू के साथ नेविगेशन गाइड करता है।
कोई स्टाइलिंग चेंज नहीं, फिर भी शानदार लुक
बाहरी लुक्स में इस एडिशन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। यह EQS की रेगुलर स्टाइलिंग को बरकरार रखता है जिसमें एलईडी हेडलाइट्स, रियर लाइट बार, 20-इंच अलॉय व्हील्स और इल्यूमिनेटेड फ्रंट ग्रिल शामिल हैं। इसके डायमेंशन भी समान हैं- लंबाई 5,216 मिमी, चौड़ाई 2,125 मिमी, ऊंचाई 1,512 मिमी और व्हीलबेस 3,210 मिमी।
जबरदस्त बैटरी और रेंज
EQS 580 सेलिब्रेशन एडिशन में 107.8kWh की बैटरी दी गई है जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स को पावर देती है, जिससे इसे ऑल-व्हील ड्राइव का सपोर्ट मिलता है। इसकी पावर आउटपुट 544hp और टॉर्क 858Nm है, जिससे यह कार सिर्फ 4.3 सेकंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ सकती है।
भारत में सबसे ज्यादा रेंज वाली EV
इस कार की सबसे खास बात इसकी रेंज है। 817km की ARAI सर्टिफाइड रेंज के साथ यह भारत में उपलब्ध सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों में सबसे आगे है। इसे 200kW DC फास्ट चार्जर से 0-80% चार्ज करने में सिर्फ 31 मिनट लगते हैं। वहीं 7.4kW और 11kW एसी चार्जर्स से इसे फुल चार्ज करने में 11-17 घंटे लगते हैं।