Manisha Dhanwani
1 Nov 2025
Priyanshi Soni
1 Nov 2025
Manisha Dhanwani
30 Oct 2025
Priyanshi Soni
30 Oct 2025
ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग ने ICC का दरवाजा खटखटाया है। पार्टी ने अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद हम्मद यूनुस पर असंवैधानिक तरीके से सत्ता हथियाने और 400 नेताओं की हत्या के आरोप लगाए हैं। इस कारण अवामी लीग ने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) में यूनुस के खिलाफ याचिका दायर की है। यह कदम अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के खिलाफ बहुआयामी वैश्विक अभियान तेज कर दिया है।
अवामी लीग पार्टी ने यूनुस पर सुनियोजित साजिश के तहत हिंसक विद्रोह के जरिए असंवैधानिक रूप से सत्ता हथियाने का आरोप लगाया है। लंदन स्थित कानूनी फर्म डॉटी स्ट्रीट चैंबर्स ने हेग स्थित ICC में अवामी लीग का प्रतिनिधित्व किया था। इस फर्म ने पिछले हफ्ते खुलासा किया था कि उसने रोम संविधि के अनुच्छेद 15 के तहत एक याचिका दायर की है, जो आईसीसी अभियोजक को न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में अपराधों के बारे में प्राप्त जानकारी के आधार पर जांच शुरू करने की शक्ति प्रदान करती है।
बता दें अवामी लीग पार्टी के फेसबुक पेज पर बुधवार सहित गुरुवार देर रात अपलोड किए गए अन्य सोशल मीडिया मंचों की तरफ से प्रचारित अपने नए ऑडियो बयान में शेख हसीना ने कहा, कहा कि 'अवामी लीग को हमलों और अदालती मामलों के माध्यम से परेशान नहीं किया जा सकता है। इस बार यह साबित हो जायेगा, अवामी लीग बांग्लादेश की धरती और वहां के लोगों की ओर से बनाई गई पार्टी है'.
दरअसल 78 वर्षीय शेख हसीना बांग्लादेश में पिछले कुछ समय से मामलों से घिरी हुई है। उन्हें पिछले साल पांच अगस्त को देश में बड़े पैमाने पर छात्र आंदोलन के बाद सत्ता से बेदखल किया गया था। इसके बाद यूनुस ने अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार का पदभार संभाला था।