Manisha Dhanwani
1 Nov 2025
तेलंगाना। तेलंगाना में जुबली हिल्स उपचुनाव में जीत पक्की करने के लिए सीएम रेवंत रेड्डी ने बड़ा दांव लगाया है। पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शुक्रवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मैके पर मुख्यमंत्री समेत कई नेता मौजूद रहे। अजहरुद्दीन के शामिल होने से कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या बढ़कर अब 16 हो गई है। हालांकि दो ओर मंत्रियों की सीट रिक्त है। विधानसभा के मुताबिक, तेलंगाना में मंत्रियों की अधिकतम संख्या 18 हो सकती है।
पूर्व क्रिकेटर की नियुक्ति को कांग्रेस पार्टी की एक अहम रणनीतिक चाल माना जा रहा है, दरअसल पार्टी जुबली हिल्स उपचुनाव में पूरी ताकत से उतर रही है, जिसमें अजहरुद्दीन अहम भूमिका में रहेंगे। जुबली हिल्स में 1 लाख से अधिक मुस्लिम वोटर्स शामिल है, जो पार्टी के लिए टर्निंग पॉइंट है। कयास है कि उनके यहां उतारने से मुस्लिम मतदाता को साधना आसान होगा। इससे पहले अजहरुद्दीन को तेलंगाना सरकार ने अगस्त के आखिरी हफ्ते में राज्यपाल कोटे से विधान परिषद (एमएलसी) के सदस्य के रूप में नामित किया था। हालांकि, राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने अभी तक उस नियुक्ति को मंज़ूरी नहीं दी है।
जुबली हिल्स सीट बीआरएस का गढ़ माना जाता है। यहां पर पार्टी जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। जबकि कांग्रेस को एक बार इस सीट पर जीत मिली है। ऐसे में चर्चा हो रही है कि क्या रेवंत रेड्डी का यह दांव हिट होगा या फिर बीआरएस अपना गढ़ बचा ले जाएगी। हैदराबाद का जुबली हिल्स में काफी पॉश इलाका भी आता है। यह सीट कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी हुई है। अगर कांग्रेस यह सीट जीतती है तो निश्चित तौर पर उसे स्थानीय निकाय चुनावों से पहले न सिर्फ मनोवैज्ञानिक लाभ मिलेगा, बल्कि 22 महीने पुरानी रेवंत रेड्डी सरकार के कामकाज पर सही मुहर लगेगी।
अजहरुद्दीन ने 2023 विधानसभा चुनाव में जुबली हिल्स सीट से कांग्रेस के टिकट पर इलेक्शन में उतरे थे , लेकिन यहां उन्हें हार हार मिली। तेलंगाना कांग्रेस की ओर से पार्टी के शीर्ष कमान से यह मांग की गई थी कि अजहरुद्दीन को मंत्री बनाया जाए, क्योंकि वर्तमान में राज्य कैबिनेट में किसी भी अल्पसंख्यक समुदाय से कोई मंत्री नहीं है। जिसमें एआईसीसी ने भी उनके नाम पर मुहर लगा दी थी। कांग्रेस सूत्रों ने आगे बताया अजहरुद्दीन के शामिल होने के साथ ही वे रेवंत रेड्डी की कैबिनेट में अल्पसंख्यक वर्ग से पहले मंत्री बनेंं हैं।