जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Umaria News : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 168 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न, विधायक ने नवविवाहित जोड़ों को दिए चेक

उमरिया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 17 जनवरी को उमरिया जिले में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन में 168 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में वर-वधू पक्ष के लोग शामिल हुए।

उमरिया में उत्सव जैसा माहौल

कार्यक्रम में हजारों की संख्या में वर और कन्या पक्ष के लोग शामिल हुए। विधिवत मंत्रोच्चार के साथ वर-वधु के 7 फेरे, कन्यादान, सिंदूर बंदन, वरमाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 168 नवविवाहित जोड़ों को उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और जनता ने आशीर्वाद देकर उनके दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उमरिया में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। साथ ही विधायक द्वारा योजना अंतर्गत नवविवाहित जोड़ों को सहायता राशि का चेक भी प्रदान किया गया।

नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद

इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डी.के. जैन, जिला पंचायत सीईओ अभ्यकुमार, करकेली सीईओ राजेंद्र त्रिपाठी, विधायक शिव नारायण सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल और अन्य गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। इसके अलावा मिथलेश मिश्रा, अनुजा पटेल, दीपक छात्तवानी, बेला सिंह, ओंकार सिंह, मनोहर सिंह, सरिता सिंह, लक्ष्मी मिश्र, रंजना सिंह, वीरेंद्र द्विवेदी, शंभू खट्टर, पूजा बेगा, क्रांति देवी, और भूपेंद्र सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ये भी पढ़ें- इंदौर में साइबर ठगी का नया खेल, लड़की की आवाज में बात कर ठगों ने 150 लोगों से 13 लाख लूटे

संबंधित खबरें...

Back to top button