इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में साइबर ठगी का नया खेल, लड़की की आवाज में बात कर ठगों ने 150 लोगों से 13 लाख लूटे

- क्राइम ब्रांच अफसर बनकर रुपए मांगते हैं साइबर अपराधी, न्यूड वीडियो कर लेते थे रिकॉर्ड

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में साइबर अपराधियों ने ठगी का एक अनोखा तरीका अपनाया है। ये ठग सोशल मीडिया और डेटिंग एप्स का इस्तेमाल कर लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। एडिशनल डीसीपी अपराध राजेश दंडोतिया ने बताया कि ठग वाइस चेंजर एप्स की मदद से लड़कियों की आवाज में बात करते हैं और लोगों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें लाखों रुपए की चपत लगा रहे हैं।

इंदौर अनजान लड़कियों से चैटिंग के शौकीन जमकर ठगा रहे हैं। अपराधी अश्लील चैटिंग कर उनकी जेब खाली करवा रहे हैं। पिछले साल 158 लोगों ने 13 लाख रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है।

कैसे देते हैं ठगी को अंजाम

  • आकर्षण का जाल: ठग डेटिंग और चैटिंग एप्स जैसे टिंडर, बंबल, हैपन, एडवेंचर सीकिंग, बद्दू, जूस्क, वन्स, हगल, द लीग, आक्यूपिड, लेस्ली आदि पर लड़कियों और महिलाओं की सुंदर तस्वीरें इस्तेमाल करते हैं।
  • विश्वास जीतने का खेल: वाइस चेंजर एप के जरिए लड़कियों की आवाज में बात करके ये अपराधी पहले दोस्ती करते हैं और धीरे-धीरे विश्वास जीतते हैं।
  • भावनात्मक ब्लैकमेल: ठग बातों के दौरान पीड़ित से व्यक्तिगत जानकारी हासिल कर लेते हैं। फिर किसी अन्य महिला से चैटिंग करने का आरोप लगाकर उनके सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड मांगते हैं।
  • ब्लैकमेलिंग का खेल: ठग पीड़ित से निर्वस्त्र होकर वीडियो कॉल करने को कहते हैं और इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं। इसके बाद पीड़ित को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगते हैं।
  • फर्जी अफसर बनकर धमकी: वीडियो बनाने के बाद अपराधी फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर बनकर पीड़ित को कॉल करते हैं। वह यौन शोषण का झूठा मामला दर्ज करने की धमकी देकर पीड़ित को और पैसे देने पर मजबूर करते हैं।

158 लोगों ने ठगी की शिकायत

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, पिछले साल 158 लोगों ने ऐसी ठगी की शिकायत दर्ज करवाई। ठगों ने कुल 13 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। इनमें छात्र, व्यापारी, निजी कर्मचारी और दुकानदार शामिल हैं। पुलिस ने ठगी का शिकार हुए लोगों की 37% राशि वापस लौटाई है।

पुलिस ने की अलर्ट रहने की अपील

पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि वे सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से बात करते समय सतर्क रहें। किसी भी अजनबी पर जल्दी भरोसा न करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें। सोशल मीडिया साइबर अपराधी नई-नई तरकीबें अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं। पुलिस ने अलर्ट रहने की सलाह दी है और कहा है कि किसी भी ठगी के मामले में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।

ये भी पढ़ें- सतना में EOW की बड़ी कार्रवाई : 14 हजार रिश्वत लेते आरआई रंगे हाथों गिरफ्तार, जमीन सीमांकन के लिए मांगे 40 हजार

संबंधित खबरें...

Back to top button