जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

मैहर : नायब तहसीलदार पर रेत से भरी ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश, बाल-बाल बचे अधिकारी, आरोपी रेत माफिया मौके से फरार

मैहर। कुबरी गांव में अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार रोशन रावत पर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश की गई। यह घटना उस समय हुई जब तहसीलदार अपनी टीम के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान अवैध रेत खनन की गतिविधियों पर भी नजर रखे हुए थे।

अवैध खनन रोकने पहुंचे थे अधिकारी

नायब तहसीलदार रोशन रावत ने बताया कि वह तीन पटवारियों के साथ मुन्नी बाई रजक की शिकायत पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। उसी दौरान गांव में रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को देखा गया। जब टीम ने ट्रैक्टर को रोककर पूछताछ शुरू की, तो ड्राइवर रावेंद्र उर्फ नेपाली ने अचानक वाहन को तेजी से चलाकर अधिकारियों को कुचलने की कोशिश की।

सड़क पर रेत गिराते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके से फरार हो गई। घटना के वक्त वहां 40 से 50 ग्रामीण भी मौजूद थे। गनीमत रही कि नायब तहसीलदार और उनकी टीम समय रहते पीछे हट गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

खुलेआम हो रहा अवैध खनन

घटना मर्यादपुर चौकी क्षेत्र की है, जहां लंबे समय से अवैध रेत खनन की शिकायतें मिलती रही हैं। राज्य सरकार द्वारा रेत खनन पर सख्ती और रोक के बावजूद इस क्षेत्र में गतिविधियां बदस्तूर जारी हैं, जिससे चौकी प्रभारी की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। फिल्होल रामनगर थाने में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- अमेरिका की फ्लाइट में भारतीय युवक ने सहयात्री का दबाया गला, मारपीट के आरोप में मियामी एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तारी

संबंधित खबरें...

Back to top button