भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वल्लभ भवन (मंत्रालय) में शनिवार को फिर आग लग गई। वल्लभ भवन के गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लगी। आग इतनी भीषण है कि दूर से ही धुएं का गुबार दिखाई दे रहे हैं। मंत्रालय में लगी आग की सूचना नगर निगम फायर कंट्रोल रूम को सफाई कर्मचारी ने दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में लगी आग के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं।
[embed]https://twitter.com/psamachar1/status/1766338124282581170[/embed]
सबसे पहले तीसरी मंजिल पर लगी आग
जानकारी के मुताबिक, सुबह 9:30 बजे कर्मचारी मंत्रालय के गेट नंबर 5 और 6 के सामने सफाई कर रहे थे। तभी दोनों गेट के बीच बनी इमारत की तीसरी मंजिल से धुआं उठते देखा गया। तुरंत नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। कुछ ही देर बाद दमकलें पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। आग जिस हिस्से में लगी है, वह वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग है। आग सबसे पहले तीसरी मंजिल पर लगी थी लेकिन धीरे धीरे आग की चपेट में 1 4, 5 और 6वीं भी आ गईं। फायर सेफ्टी एक्सपर्ट पंकज खरे के मुताबकि, चौथी मंजिल पर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं।
[embed]https://twitter.com/psamachar1/status/1766335729968242761[/embed]
सीएम यादव ने दिए जांच के आदेश
भोपाल के वल्लभ भवन राज्य सचिवालय में आग लगने की घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, 'मेरी जानकारी में आया है कि वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई है। कलेक्टर से मिली जानकारी के आधार पर मैंने सीएस को इसकी मॉनिटरिंग करने को कहा है। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं कि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो। मुझे उम्मीद है कि ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होगी।
https://twitter.com/psamachar1/status/1766341199412031900
सीएम समेत कई मंत्रियों के दफ्तर हैं मौजूद
बता दें कि वल्लभ भवन प्रदेश शासन का सबसे बड़ा कार्यालय है। यहां मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के दफ्तर मौजूद हैं। भवन के पांचवें फ्लोर पर मुख्यमंत्री का दफ्तर है। वल्लभ भवन में सरकारी विभागों के कई दस्तावेज भी यहां रखे हुए हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इससे पहले सतपुड़ा भवन में भी आग लगी थी, तब भी सरकारी कामकाज से जुड़े कई अहम दस्तावेज जल गए थे।
मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...