भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से थमी हुई बारिश एक बार फिर जोर पकड़ चुकी है। मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को प्रदेश के 14 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके पीछे बंगाल की खाड़ी और विदर्भ क्षेत्र में बने लो-प्रेशर एरिया और ऊपरी हवा में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण को कारण बताया जा रहा है।
किन जिलों में अलर्ट?
अति भारी बारिश (ऑरेंज अलर्ट): देवास, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर। यहां 24 घंटे में 8 इंच से अधिक बारिश होने की संभावना है।
भारी बारिश (येलो अलर्ट): खरगोन, बड़वानी, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा। इन जिलों में 4 इंच तक पानी गिर सकता है।
हल्की से मध्यम बारिश: भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर सहित अन्य जिलों में गरज-चमक और बौछारों का अनुमान।
17 अगस्त को कहां हुई बारिश?
- रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर देखने को मिला।
- खरगोन में रूपारेल नदी में आई बाढ़ में 27 वर्षीय युवक बह गया।
- बड़वानी जिले के सेंधवा और निवाली क्षेत्र में पानी भर गया।
- बिजासन घाट (मुंबई-आगरा हाईवे) पर बारिश के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई।
- धार, श्योपुर और पिथमपुर में झमाझम बारिश हुई, जबकि भोपाल में धूप और उमस बनी रही।
क्या है मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान?
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में लो-प्रेशर एरिया एक्टिव है। इसका असर अगले 2–3 दिनों तक देखने को मिलेगा। इस कारण पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में बारिश तेज रहेगी।
कितनी बारिश हो चुकी है अब तक?
- मानसून ने 16 जून को मध्यप्रदेश में दस्तक दी थी।
- अब तक औसतन 31.3 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है, जबकि सामान्य से अब तक 25.2 इंच ही होना चाहिए था। यानी 6.1 इंच अधिक पानी बरस चुका है।
- प्रदेश की सामान्य औसत बारिश 37 इंच मानी जाती है।
कौन से इलाके ज्यादा भीगे?
- मंडला और गुना में इस बार सबसे ज्यादा 47 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई।
- निवाड़ी (46 इंच), टीकमगढ़ (45.5 इंच) और अशोकनगर (43.6 इंच) भी टॉप जिलों में शामिल हैं।
- ग्वालियर-चंबल संभाग के 8 में से 7 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है।
अगले दो दिन का पूर्वानुमान
19 अगस्त: झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट।
20 अगस्त: रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट।
क्या बरतें सावधानी?
- तेज बारिश और जलभराव की स्थिति में अनावश्यक यात्रा से बचें।
- बिजली गिरने की आशंका वाले समय पर खुले खेतों या पेड़ों के नीचे न खड़े हों।
- तूफानी हवाओं के दौरान बिजली उपकरणों को अनप्लग करें और घर के अंदर रहें।
- निचले इलाकों के लोग अलर्ट रहें, क्योंकि 50 किमी/घंटा तक की हवाएं चल सकती हैं।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश कांग्रेस में असंतोष, गुना में जीतू पटवारी का पुतला फूंका, जयवर्धन सिंह को कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में नाराजगी