Naresh Bhagoria
4 Dec 2025
Naresh Bhagoria
4 Dec 2025
भोपाल। भोपाल में आगामी त्योहारों की व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है। इसी क्रम में, पुलिस उपायुक्त जोन-1 आशुतोष गुप्ता ने जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया और बाजारों में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। पुलिस टीम और थाना प्रभारियों द्वारा बाजारों में पैदल गश्त की गई। साथ ही, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों में नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी की गई। पुलिस उपायुक्त जोन-1 आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर जोन-1 के सभी थाना क्षेत्रों टीटी नगर, कमला नगर, हबीबगंज, रातीबड़, अशोका गार्डन और जहांगीराबाद में सघन पैदल भ्रमण किया गया।
इस दौरान एसीपी टीटी नगर अंकिता खातरकर ने स्वयं क्षेत्र में पहुंचकर महिलाओं और युवतियों से मुलाकात की और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों को बाजारों और प्रमुख चौराहों पर गश्त और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं, भोपाल पुलिस का कहना है कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या असामाजिक गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही, आम नागरिकों से भी आग्रह किया गया है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
इस अवसर पर टीटी नगर, कमला नगर और रातीबड़ थानों के प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर मौजूद रहे। वहीं, हबीबगंज और अशोका गार्डन थानों की टीमों ने भी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त और सुरक्षा की समीक्षा की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, त्योहारों के दौरान नागरिकों को सुरक्षित माहौल देने और असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। भोपाल पुलिस ने आम जनता से आग्रह किया है कि यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी थाने या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 100 पर सूचना दें।
त्योहारी सीजन के दौरान शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए बाजारों में संवाद स्थापित कर भरोसा कायम करने की पहल की जा रही है। साथ ही, थाने स्तर पर अधिकारी रोजाना क्षेत्रीय भ्रमण करेंगे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी।