ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पन्ना में फिर चमकी किस्मत, आदिवासी मजदूर को पहली खुदाई में मिला 11.95 कैरेट का बेशकीमती हीरा, कीमत 40 लाख रुपए

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की धरती को यूं ही हीरों की नगरी नहीं कहा जाता। यहां एक बार फिर किस्मत और मेहनत का संगम देखने को मिला, जब एक आदिवासी मजदूर माधव को पहली ही खुदाई में 11 कैरेट 95 सेंट का कीमती हीरा मिला। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हीरे की कीमत 40 लाख रुपए से अधिक हो सकती है।

मजदूर से लखपति बना माधव

पन्ना के कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की एक उथली खदान में काम कर रहे आदिवासी मजदूर माधव ने किस्मत आजमाने के इरादे से खदान लगाई थी। पहले ही दिन की खुदाई में ही माधव की मेहनत रंग लाई और कुछ ही घंटों में उसकी जिंदगी पलट गई। वह संपत्ति उसके हाथ लगी जिसके लिए लोग सालों तक खदानों की खाक छानते हैं। माधव ने कहा, “मेरे लिए ये सपने जैसा है… मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन में मेरी पूरी ज़िंदगी बदल जाएगी।”

हीरा कार्यालय में जमा, जल्द होगी नीलामी

माधव ने ईमानदारी के साथ इस दुर्लभ हीरे को पन्ना स्थित हीरा कार्यालय में जमा कराया है।

हीरा कार्यालय के अधिकारी रवि पटेल ने जानकारी दी कि यह हीरा बेहद उच्च गुणवत्ता वाला और पारदर्शी है। इसे आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा। नीलामी में मिलने वाली राशि से 12.5% रॉयल्टी काटकर शेष राशि मजदूर को दी जाएगी।

हीरे की कीमत 40 लाख से भी अधिक होने की संभावना

विशेषज्ञों के अनुसार, माधव को मिला हीरा दुर्लभ गुणवत्ता और उच्च पारदर्शिता वाला है, जिसकी बाज़ार में भारी मांग रहती है। ऐसे हीरे अक्सर आभूषण उद्योग में बेहद ऊंची कीमतों पर खरीदे जाते हैं।

संभावना है कि नीलामी में इसकी कीमत 40 लाख रुपए से अधिक तक जा सकती है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button