
भिंड। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रह हैं। इसी बीच ताजा मामला शुक्रवार को भिंड जिले से सामने आया है। यहां ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने नगर पालिका कार्यालय में पदस्थ बाबू को 55 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पकड़े जाने पर कुछ लोगों ने लोकायुक्त पुलिस से पुलिस के साथ झूमाझटकी करते हुए हाथापाई की, जिसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। मामला बिगड़ा देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर कोतवाली व देहात पुलिस मौके पर पहुंची।
बाबू ने एक लाख रुपए मांगे
जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने नगर पालिका में नामांतरण शाखा में पदस्थ बाबू अजय राजावत को 55 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। फरियादी विपिन जैन से मकान के नामांतरण की एवज में आरोपी बाबू एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था। जिस पर 55 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था। फरियादी विपिन जैन द्वारा रिश्वत की राशि दिए जाते ही लोकायुक्त ने बाबू अजय राजावत को रंगे हाथों पकड़ लिया।
#भिंड : #ग्वालियर_लोकायुक्त की टीम ने #नगर_पालिका_कार्यालय में पदस्थ बाबू को 55 हजार रुपए #रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पकड़े जाने पर कुछ लोगों ने लोकायुक्त पुलिस से हाथापाई की। ये पूरी घटना #सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।#Gwalior #LokayuktGwalior #Lokayukta #Bribe… pic.twitter.com/aF88JSwFHN
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 28, 2023
पुलिस के साथ हुई हाथापाई
बताया गया कि पकड़े गए बाबू के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई थी, तभी कुछ लोगों ने लोकायुक्त डीएसपी के साथ झूमाझटकी करते हुए हाथापाई भी कर दी। मामला बिगड़ा देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर शहर कोतवाली व भिंड देहात पुलिस मौके पर पहुंची।

ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। हाथापाई के बावजूद डीएसपी ने आरोपी को नहीं छोड़ा। फिलहाल, लोकायुक्त की टीम मामले में आगे की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: भोपाल लोकायुक्त की कार्रवाई : रायसेन में 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा, इस काम के बदले मांगे थे 25 हजार