भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल लोकायुक्त की कार्रवाई : रायसेन में 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा, इस काम के बदले मांगे थे 25 हजार

भोपाल। मध्य प्रदेश में आए दिन रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच ताजा मामला गुरुवार को रायसेन जिले से सामने आया है। यहां भोपाल लोकायुक्त की टीम ने एक पटवारी को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी पटवारी ने सीमांकन एवं नामांतरण के एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

क्या है मामला ?

जानकारी के मुताबिक, भोपाल की टीम लोकायुक्त ने रायसेन जिले की बरेली तहसील के हल्का नंबर 54 में पदस्थ पटवारी रामनारायण सक्सेना को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। आरोपी पटवारी द्वारा फरियादी राघवेन्द्र सिंह धाकड़ से जमीन के सीमांकन को लेकर के एवज में 25 हजार रिश्वत मांगी थी। लेकिन, फरियादी ने भोपाल लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत कर दी।

पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

लोकायुक्त टीम ने शिकायत की तस्दीक कराई जिसमें शिकायत सही पाए जाने के बाद ट्रेप की योजना बनाई गई। टीम ने गुरुवार को पटवारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया। फिलहाल, लोकायुक्त पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

खरगोन में पटवारी के घर मारा छापा

इंदौर लोकायुक्त द्वारा गुरुवार सुबह खरगोन के एक पटवारी के घर छापेमार कार्रवाई की गई। पटवारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। पटवारी द्वारा लाखों की संपत्ति अवैध तरीके से बनाए जाने की लोकायुक्त को जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पटवारी के मकान, दुकान सहित कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें: इंदौर लोकायुक्त की कार्रवाई : खरगोन के पटवारी के घर मारा छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button