ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

CBSE बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं शुरू, भोपाल के 36 सेंटरों पर एग्जाम का आयोजन , पहला पेपर देख खुश हुए छात्र!

सीबीएसई (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शनिवार, 15 फरवरी से शुरू हो गई। मध्य प्रदेश में कुल 493 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से राजधानी भोपाल में 36 सेंटरों पर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। भोपाल के 105 स्कूलों के छात्र-छात्राएं इसमें शामिल हुए। प्रदेशभर में 10वीं के 1.17 लाख और 12वीं के करीब 78 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था।

पहला पेपर इंग्लिश का, पेपर देखकर छात्र हुए खुश

पहले दिन 10वीं के छात्रों का इंग्लिश का पेपर हुआ। परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू हुई और दोपहर 1:30 बजे समाप्त हुई। स्टूडेंट्स को सुबह 10 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश था। इसके बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा के बाद छात्रों ने बताया कि पेपर उम्मीद से ज्यादा आसान था। छात्र रुद्रांश ने कहा, ‘मुझे लगा था कि पेपर मुश्किल होगा, लेकिन यह सैंपल पेपर से भी आसान था।’ वहीं, अदिति सिंह भदौरिया ने कहा, ‘हमारा पेपर बहुत अच्छा हुआ, उम्मीद से आसान था।’

परीक्षा के लिए सख्त नियम लागू

सीबीएसई ने परीक्षा में अनुशासन बनाए रखने और नकल रोकने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

  • यूनिफॉर्म अनिवार्य: सभी छात्रों को स्कूल की निर्धारित यूनिफॉर्म में परीक्षा देने आना होगा।
  • आईडी कार्ड और एडमिट कार्ड जरूरी: परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए स्कूल आईडी और एडमिट कार्ड अनिवार्य है।
  • इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित: मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच और अन्य गैजेट्स परीक्षा केंद्र में ले जाना मना है।
  • ट्रांसपेरेंट पाउच की अनुमति: पेन, पेंसिल आदि केवल ट्रांसपेरेंट पाउच में रखने की अनुमति है। पानी की बोतल भी ट्रांसपेरेंट होनी चाहिए।
  • अन्य प्रतिबंध: किसी भी तरह की पर्ची, कागज या प्रिंटेड सामग्री परीक्षा कक्ष में ले जाना सख्त मना है।

सख्त निगरानी में हो रही परीक्षा

सीबीएसई ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं ताकि नकल को रोका जा सके। उड़नदस्ते लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और निगरानी रखी, जिससे परीक्षा सुचारू रूप से संचालित हो सके।

CBSE बोर्ड परीक्षा का पूरा टाइम टेबल जारी

इस बार सीबीएसई ने परीक्षा की डेटशीट 86 दिन पहले जारी कर दी थी। परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई है। 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी। इस साल 44 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button