Hemant Nagle
27 Dec 2025
Hemant Nagle
27 Dec 2025
Naresh Bhagoria
27 Dec 2025
Naresh Bhagoria
27 Dec 2025
Naresh Bhagoria
26 Dec 2025
इंदौर । विजयनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नियमों को ठेंगा दिखाकर देर रात शराब पार्टी चलाने वाले क्लब पर सख्त कार्रवाई की है। बाहर से शटर डाउन कर ताला लगाकर बंद होने का दिखावा किया जा रहा था, जबकि अंदर युवक-युवतियों की शराब पार्टी धड़ल्ले से चल रही थी। विजयनगर पुलिस ने आरके क्लब के संचालक और मैनेजर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
विजयनगर टीआई सीके पटेल के अनुसार भमौरी स्थित आरके क्लब के संचालक मिथलेश कुमार और मैनेजर अमित कुमार के खिलाफ नियमों के उल्लंघन पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि क्लब में देर रात तक शराब परोसी जा रही है, जबकि तीन दिन पहले ही पुलिस ने बैठक लेकर सभी पब-बार संचालकों को एसओपी और गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी थी।
गुरुवार रात जब पुलिस मौके पर पहुंची तो क्लब के बाहर ताला लगा मिला। संचालक ने दावा किया कि क्लब समय पर बंद कर दिया जाता है। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने सादे कपड़ों में निगरानी शुरू की, जिसमें खुलासा हुआ कि ताला सिर्फ पुलिस को चकमा देने के लिए लगाया जाता है और अंदर देर रात तक शराब पार्टी चलती रहती है। जैसे ही पुख्ता जानकारी मिली, पुलिस ने शटर उठाकर अंदर दबिश दी, जहां पार्टी चलती मिली।
पुलिस के अनुसार सावित्री एम्पायर (भमौरी) स्थित आरके क्लब में प्रतिदिन देर रात पार्टियां होती थीं। शराब के नशे में युवक-युवतियां सड़क पर हंगामा करते और झगड़े की स्थिति बनती थी। पहले विजयनगर पुलिस और एफआरवी भ्रमण कर लौट जाती थी, लेकिन अफसरों द्वारा सख्त गाइडलाइन जारी होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई का मन बनाया।
एडिशनल डीसीपी जोन-2 अमरेंद्र सिंह ने बताया कि तीन दिन पूर्व ही क्षेत्र के पब, बार, होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन और फार्म हाउस संचालकों की बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। थर्टी फर्स्ट और नववर्ष को लेकर नियमों की जानकारी दी गई थी कि देर रात शराब परोसना प्रतिबंधित है, बिना लाइसेंस और अनुमति पार्टी नहीं की जा सकती।
पुलिस ने साफ किया है कि आयोजकों को सीसीटीवी कैमरे, प्रशिक्षित गार्ड-बाउंसर, महिला स्टाफ और हेल्पलाइन नंबर अनिवार्य रूप से रखना होगा। तेज आवाज में म्यूजिक, ड्रग्स, अश्लीलता और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाली गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरके क्लब पर की गई कार्रवाई को पुलिस ने अन्य पब-बार संचालकों के लिए कड़ा संदेश बताया है।