Manisha Dhanwani
26 Dec 2025
Shivani Gupta
25 Dec 2025
Manisha Dhanwani
25 Dec 2025
Aakash Waghmare
24 Dec 2025
फरीदपुर। पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंसा और अस्थिरता लगातार बढ़ती जा रही है। अल्पसंख्यकों पर हमलों के बीच अब सांस्कृतिक और कला जगत भी निशाने पर आ गया है। मशहूर बांग्लादेशी रॉक सिंगर और गीतकार नागर बाउल जेम्स का फरीदपुर में आयोजित कॉन्सर्ट हिंसक हंगामे के बाद रद्द कर दिया गया। हमले के दौरान ईंट-पत्थरबाजी हुई, जिसमें 15 से 20 छात्र घायल हो गए, जबकि जेम्स को जान बचाकर कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलना पड़ा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार 26 दिसंबर को फरीदपुर जिला स्कूल की 185वीं वर्षगांठ के मौके पर जेम्स का लाइव कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था। स्कूल परिसर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं और रात करीब 9:30 बजे कार्यक्रम शुरू होना था। इसी दौरान माहौल अचानक हिंसक हो गया।
आयोजन समिति के अनुसार, कार्यक्रम शुरू होने से ठीक पहले बाहरी लोगों के एक समूह ने बिना अनुमति कार्यक्रम स्थल में घुसने की कोशिश की। जब सुरक्षा कर्मियों और आयोजकों ने उन्हें रोका, तो भीड़ उग्र हो गई और ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। हमलावरों ने मंच पर कब्जा करने की भी कोशिश की, जिससे पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
फरीदपुर जिला स्कूल के छात्रों ने हमलावरों का विरोध किया और उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन स्थिति तेजी से बिगड़ती चली गई। कानून-व्यवस्था को लेकर खतरा बढ़ता देख प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा।
स्थिति को काबू में लाने के लिए रात करीब 10 बजे आयोजन समिति के संयोजक मुस्तफिजुर रहमान शमीम ने मंच से घोषणा की कि जिला प्रशासन के निर्देश पर जेम्स का कॉन्सर्ट रद्द किया जा रहा है। इसके बाद जेम्स को सुरक्षा के बीच कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला गया।
कार्यक्रम की प्रचार और मीडिया उप-समिति के संयोजक राजिबुल हसन खान ने बताया कि, हमले के दौरान ईंटों और पत्थरों से 15 से 20 छात्र घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि, सभी तैयारियों के बावजूद यह समझ पाना मुश्किल है कि, हमला किस उद्देश्य से किया गया और इसके पीछे कौन लोग थे।
[featured type="Featured"]
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कई यूजर्स ने इसे संस्कृति, कला और अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया। एक यूजर ने लिखा कि, जो आयोजन जश्न होना चाहिए था, वह कट्टरपंथी हिंसा की वजह से डर और अराजकता में बदल गया। लोगों ने सरकार पर कलाकारों और सांस्कृतिक आयोजनों की सुरक्षा में नाकामी के आरोप भी लगाए।
यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं पर हमलों की खबरें लगातार आ रही हैं। हाल ही में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास और अमृत मंडल की हत्या के मामलों ने देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। अब कलाकारों और सांस्कृतिक आयोजनों को निशाना बनाया जाना चिंता को और गहरा कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Syria Mosque Blast : होम्स में जुमे की नमाज के वक्त मस्जिद पर आतंकी हमला, 8 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
नागर बाउल जेम्स का असली नाम फरहाद वहीद जेम्स है। वे बांग्लादेश के सबसे लोकप्रिय रॉक सिंगर्स में से एक हैं और रॉक बैंड ‘नगर बाउल’ के मुख्य गायक, गीतकार और गिटारवादक हैं। उन्होंने पारंपरिक बाउल संगीत को आधुनिक रॉक के साथ जोड़कर युवाओं के बीच अलग पहचान बनाई।
जेम्स भारत में भी काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में कई हिट गाने गाए हैं, जिनमें ‘गैंगस्टर’ का ‘भीगी भीगी’, ‘वो लम्हे’ और ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ जैसे गाने शामिल हैं। उनकी आवाज और संगीत को भारत-बांग्लादेश दोनों देशों में पसंद किया जाता है।