इंदौर। शिवमोती नगर की 25 साल की युवती ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है कि एक लोन एप के जरिए उसके फोटो को एडिट कर न्यूड बनाया गया और वायरल करने की धमकी दी गई। युवती से कुल 3540 रुपए की मांग की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।युवती ने बताया कि करीब 25 दिन पहले उसने मोबाइल पर एक लोन एप डाउनलोड किया। एप ने बैंक डिटेल्स और फोटो अपलोड करने के लिए कहा, जिसे उसने साझा कर दिया।
एप के लोग उसे धमकाने लगे -
उसके लोन के रिजेक्ट होने के बाद, एप के लोग उसे धमकाने लगे।पहले सप्ताह में उसे फोन आया और 1800 रुपए जमा करने के लिए कहा गया। जब युवती ने पैसे नहीं दिए तो 2190 रुपए पेनल्टी सहित मांग किए गए। इसके बाद दीपावली से पहले फिर फोन आया और 1350 रुपए जमा करने को कहा गया। तीसरी बार कॉल कर 3 हजार रुपए जमा करने की धमकी दी गई। इसके बाद युवती की फोटो को एडिट कर न्यूड बनाकर वॉट्सएप पर भेजा गया और वायरल करने की धमकी दी गई।युवती ने घटना के कारण घर पर खाना-पीना बंद कर दिया। पिता ने बातचीत के बाद पूरी जानकारी जुटाई और साइबर हेल्पलाइन एवं राज्य साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब एप और संबंधित वॉट्सएप नंबर के खिलाफ जांच कर रही है।
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरबीआई ने फर्जी लोन एप से बचने के लिए स्पष्ट गाइडलाइन जारी की हैं। उन्होंने नागरिकों से कहा कि किसी भी वेबसाइट या एप के माध्यम से लोन लेने में सावधानी बरतें और संदिग्ध एप पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।