
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में 12 से 14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, विधायक कृष्णा गौर समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
कॉफी टेबल बुक का विमोचन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड वैक्सीनेशन अभियान के जन जागरण पर केंद्रित कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया।
बच्चों का वैक्सीनेशन अभियान शुरू
बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ कर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि आज से 12 से 14 साल के बेटा-बेटियों के लिए वैक्सीनेशन का अभियान शुरू हो रहा है। सभी बच्चे बड़े उत्साह के साथ यहां वैक्सीन लगवाने आए हैं। यही बच्चे देश का भविष्य हैं। ये बच्चे कल के मध्यप्रदेश का निर्माण करेंगे।
CM शिवराज ने की ये अपील
सीएम शिवराज ने कहा कि मैं सभी पालक, माता-पिता और नागरिकों से अपील करता हूं कि अपने बच्चों को वैक्सीन जरूर लगवाएं ताकि कोविड की चौथी लहर अगर आए तो मेरे भांजा-भांजी पूरी तरह से सुरक्षित रहें। सभी की पढ़ाई-लिखाई चलती रही, खेल-कूद चलता रहे।
CM ने बच्चों से कही ये बात
सीएम शिवराज ने कहा कि चिन्हित स्कूल, सरकारी अस्पतालों में बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। बच्चों इस वैक्सीनेशन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है, कोई परेशानी नहीं है। आप सभी टीका लगवाएं, अपने साथियों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।
भारत ने एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कोविड के दौर में भारत ने एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन बनाने के लिए टास्क फोर्स गठित की और हमारे वैज्ञानिकों ने स्वदेशी वैक्सीन बना दी। सभी वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं।
तीसरी लहर इसलिए प्रभावी नहीं हुई क्योंकि…
सीएम ने कहा कि दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर इसलिए प्रभावी नहीं हुई क्योंकि ज्यादातर लोगों ने वैक्सीन लगवा ली थी। प्रधानमंत्री जी को बधाई कि उनके नेतृत्व में देशभर में 181 करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं। मध्यप्रदेश में भी 11.44 करोड़ पहला, दूसरा और प्रिकॉशन डोज लग चुका है।
अमर शहीदों को किया नमन
आज 23 मार्च यानी शहीद दिवस है। सीएम ने कहा कि अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु जी का बलिदान दिवस है। मैं उनके चरणों में प्रणाम करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हृदय से धन्यवाद देना चाहता हूं। उनके नेतृत्व में हम कोरोना से लड़े। अस्पताल, बिस्तर, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड की व्यवस्था हमने की।
कोरोना के खिलाफ हम दिन-रात लड़े
सीएम ने कहा कि वो भी दिन भी याद आते हैं जब ऑक्सीजन के टैंकर ट्रेन और हवाई जहाज से आते थे। कोरोना के खिलाफ दिन-रात हम लड़े। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वैक्सीन बनाने के लिए टास्क फोर्स गठित की और हमारे वैज्ञानिकों ने स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण किया।
ये भी पढ़ें – सीएम से विशेष बातचीत: शिवराज बोले- आत्मनिर्भर बनेगा, भयमुक्त रहेगा अपना मध्यप्रदेश