Naresh Bhagoria
6 Dec 2025
Naresh Bhagoria
6 Dec 2025
Manisha Dhanwani
6 Dec 2025
Naresh Bhagoria
6 Dec 2025
Naresh Bhagoria
5 Dec 2025
प्रभा उपाध्याय
इंदौर। इन दिनों करवा चौथ की वजह से ज्वैलरी बाजार में लैब ग्रोन डायमंड की डिमांड बढ़ गई है। पारंपरिक सोने और हीरे के गहनों के साथ अब महिलाएं इन मॉडर्न, पर्यावरण-अनुकूल और बजट फ्रेंडली ज्वैलरी की ओर तेजी से आकर्षित हो रही हैं। इसके चलते इस साल लैब ग्रोन डायमंड की मांग में गतवर्ष की अपेक्षा 40 से 50 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है। इसका सबसे बड़ा कारण सोने की कीमतों में तेजी है।
सोने के गिफ्ट हुए महंगे: करवा चौथ पर पत्नी को सोने का आभूषण देना पिछले साल तक सस्ता था, लेकिन इस साल यही गहना करीब 63 फीसदी महंगा हो गया है। पिछले साल एक ग्राम सोना 7690 रुपए में आ रहा था, वहीं इस साल इसकी कीमत 12,700 रुपए प्रति ग्राम हो गई है। इसलिए लोग अब गोल्ड ज्वैलरी के खरीदने के बजाए लैब ग्रोन डायमंड लेना पसंद कर रहे हैं जो 12 हजार से शुरू हो जाती है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट: ज्वैलरी एक्सपर्ट्स का मानना है कि लैब ग्रोन डायमंड आने वाले सालों में भारतीय त्योहारों और वेडिंग सीजन की पहली पसंद बन सकता है। स्मार्ट शॉपिंग ट्रेंड के चलते ग्राहक अब ऐसे विकल्पों की ओर बढ़ रहे हैं जो ग्लैमरस होने के साथ सस्टेनेबल भी हों। सामान्य डायमंड का सेट 5 से 7 लाख का आता है जो यह एक से डेढ़ लाख में आ जाता है।
करवा चौथ और शादी सीजन को देखते हुए युवा जोड़े इन्हें फैशनेबल और किफायती विकल्प मान रहे हैं। इसकी चमक और क्वालिटी नैचुरल डायमंड जैसी ही होती है, लेकिन कीमत नैचुरल से बहुत कम होती है।
सूरज भान सिंग, स्टोर मैनेजर