
पुणे। भारत को 12 साल में घरेलू टेस्ट सीरीज में पहली पराजय झेलनी पड़ी, जब मिचेल सेंटनेर की बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में 113 रन से हराया और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में भी शीर्ष स्थान से हटाने का खतरा पैदा कर दिया।
भारत की लगातार 18 टेस्ट शृंखलाओं में यह पहली हार थी। न्यूजीलैंड ने करीब 69 साल में पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है। न्यूजीलैंड टीम 1955 से यहां दौरा कर रही है, लेकिन इतने साल में भारत के किले में सेंध नहीं लगा सकी। एक समय स्पिन गेंदबाजी को खेलने में महारथी माने जाने वाले भारतीय बल्लेबाज सेंटनेर का सामना नहीं कर पाए जिन्होंने मैच में 13 विकेट लिए। जीत के लिए 359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 245 रन पर आउट हो गई। यशस्वी जायसवाल ने 77 और रविंद्र जडेजा ने 42 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई कीवी गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सका।
बेंगलुरू में पहले टेस्ट में 46 रन पर आउट होने वाली भारतीय टीम की 2012.13 में इंग्लैंड के हाथों हारने के बाद यह सीरीज की पहली हार है। कीवी टीम ने भारत का अपनी धरती पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला तोड़ा। भारत ने इस शताब्दी में अपनी धरती पर टेस्ट सीरीज में यह चौथी हार है।
यशस्वी 1 हजार रन के क्लब में शामिल
यशस्वी जयसवाल एक कैलेंडर वर्ष (2024) के भीतर घरेलू टेस्ट मैचों में एक हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले नए बल्लेबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में यशस्वी ने यह उपलब्धि हासिल की है। इसके साथ ही युवा भारतीय बल्लेबाज ने क्रिकेट के कुछ महान खिलाड़ियों के क्लब में अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है। इससे पहले एक कैलेंडर वर्ष में घरेलू टेस्ट में एक हजार से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की विशिष्ट सूची में गुंडप्पा विश्वनाथ,सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज शामिल हैं।
डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर भारत
भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की अंक तालिका में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, लेकिन शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली 113 रन से हार के बाद उसके अंक प्रतिशत (पीसीटी) में गिरावट आई है। न्यूजीलैंड ने पुणे में दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम भारत को हराया। मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में यह भारत की चौथी हार है, जिससे उसका पीसीटी 68.06 से गिरकर 62.82 हो गया। इसके परिणामस्वरूप रोहित शर्मा की टीम अब दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया (62.50) से सिर्फ 0.32 अंक आगे है।