Aakash Waghmare
10 Jan 2026
कोलकाता/नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक तनाव चरम पर है। 8 जनवरी को कोलकाता में IPAC के दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी ने राजनीतिक माहौल को और गर्म कर दिया। इस कार्रवाई के विरोध में ममता बनर्जी कोलकाता में मार्च करेंगी, जबकि दिल्ली में TMC सांसदों ने गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया और हिरासत में लिए गए।
शुक्रवार सुबह, TMC के 8 सांसदों ने दिल्ली में गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया। सांसदों में डेरेक ओ’ब्रायन, महुआ मोइत्रा और कीर्ति आजाद शामिल थे। उन्होंने नारे लगाए, बंगाल मोदी-शाह की गंदी चालें नहीं चलेंगी। पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की, जिसके दौरान धक्कामुक्की हुई और सभी सांसदों को हिरासत में ले लिया गया। महुआ मोइत्रा ने कहा कि चुने गए सांसदों के साथ इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है।
8 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने देशभर में 10 ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें कोलकाता में 6 और दिल्ली में 4 ठिकानों को शामिल किया गया। यह कार्रवाई हवाला, अवैध कोयला तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े पुराने मामलों की जांच के तहत की गई। मामला 2020 में CBI द्वारा दर्ज कोयला तस्करी केस से जुड़ा है, जिसमें आरोप है कि, पूर्वी कोलफील्ड्स और पश्चिम बर्धमान में अवैध कोयला खुदाई और चोरी की गई थी। ED का दावा है कि I-PAC के जरिए हवाला धन का लेन-देन किया गया।
ईडी की रेड के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीधे प्रतीक जैन के घर और I-PAC ऑफिस पहुंचीं। प्रतीक जैन TMC के मुख्य चुनावी रणनीतिकार हैं। ममता ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा, प्रधानमंत्री जी, कृपया अपने गृह मंत्री को कंट्रोल करें। मुख्यमंत्री लगभग 3 घंटे 30 मिनट तक I-PAC ऑफिस में रहीं और जरूरी फाइलें अपने काफिले की गाड़ी में रखवाईं।
यह भी पढ़ें: कोलकाता : I-PAC प्रमुख प्रतीक जैन के ठिकानों पर ED की रेड, मौके पर पहुंचीं ममता बनर्जी; केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप
6:30 AM: I-PAC ऑफिस पर ED की पहली रेड, दस्तावेजों की जांच शुरू।
7:30 AM: प्रतीक जैन के घर पर ED की दूसरी टीम।
12:00 PM: ममता जैन के घर पहुंचीं, 19 मिनट बाद फाइल के साथ बाहर निकलीं।
1:00 PM: ममता I-PAC ऑफिस पहुंचीं, 3:30 घंटे बाद बाहर निकलीं।
TMC ने ED की कार्रवाई को गैर-कानूनी और राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया। बंगाल कांग्रेस ने भी केंद्रीय जांच एजेंसियों के राजनीतिक दुरुपयोग का आरोप लगाया। मामले को कोर्ट में ले जाकर TMC ने निर्देश मांगे कि पार्टी के सभी गोपनीय दस्तावेज तुरंत वापस किए जाएं।
यह भी पढ़ें: प. बंगाल राज्यपाल को बम से उड़ाने की धमकी : ई-मेल में आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर भी लिखा, BJP ने CM ममता को घेरा