ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Jammu-Kashmir Election : धारा 370 के पीछे क्यों पड़ी कांग्रेस और NCP… MP के CM मोहन यादव ने किया पलटवार

भोपाल। जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से सवाल पूछा है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर चुनाव में फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस पार्टी का साथ मिलकर चुनाव लड़ना यह इंगित करता है कि क्या कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणा पत्र अनुसार अलग झंडे के वादे का समर्थन करती है ? क्या कांग्रेस धारा 370 और 35A को पुनः कश्मीर में लाना चाहती है…?

देश में अराजकता पैदा करना चाहती है कांग्रेस – CM

सीएम ने आगे कहा- बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस को साथ जोड़कर कश्मीर के बदले देश में अराजकता पैदा करना चाहती है। पुनः पाकिस्तान से वार्तालाप करना चाहती है। मैं उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस को उन सारी बातों को याद करना चाहिए, जिनके कारण से कश्मीर में अब तक 40 हजार से ज्यादा लोगों की हत्या हुई हैं।

देखें VIDEO…

कश्मीर आज विकास के एक अलग दौर में पहुंचा है, पूरे देश के साथ कदम-से-कदम मिलाकर चलना चाहता है, लेकिन कांग्रेस केवल वोट बैंक की राजनीति के कारण से दलितों, गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त करना चाहती है।

इन सवालों का कांग्रेस को देना चाहिए जवाब

सीएम मोहन ने सवाल पूछते हुए कहा- क्या कांग्रेस चाहती है कि शंकराचार्य पर्वत को तख़्त-ए-सुलिमान और हरि पर्वत को कोह-ए-मारन के नाम से जाना जाएं….? क्या कांग्रेस फिर बाबा अमरनाथ की यात्रा पर संकट मंडराना चाहती है…? क्योंकि यही कारण थे जिनसे कश्मीर में अशांति बनी रही। जिसका कारण धारा 370 और 35A था। मैं उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस को इन बातों का जवाब देना चाहिए। जम्मू और कश्मीर के बीच विभाजन का काम कांग्रेस ने लंबे समय तक कराया और उसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस की बड़ी भूमिका थी।

मैं उम्मीद करता हूं कि आज कश्मीर का जो बदलता दौर है, इस बदलते दौर में कांग्रेस फिर उन अराजक तत्वों के साथ मिल रही है, जिसका जवाब राहुल गांधी को देना चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं कि चुनाव की राजनीति में दलों की सीमा भले हो सकती है, लेकिन राष्ट्रीय मुद्दों पर कांग्रेस को विचार करना चाहिए। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विचार करें कि उनको नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ खड़े होने की कौन सी मजबूरी थी, उसका जवाब जनता जानना चाहती है।

संबंधित खबरें...

Back to top button