Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
जबलपुर। जबलपुर के प्रतिष्ठित हार्ट इनफिनिटी अस्पताल में शनिवार को उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय रजक अपने कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल पहुंचे और इलाज में लापरवाही व पैसों की अवैध मांग का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। मामला इतना बढ़ गया कि कांग्रेस नेता और अस्पताल प्रबंधन के बीच तीखी नोकझोंक और मारपीट हो गई। पुलिस ने कांग्रेस नेता विजय रजक पर एफआईआर दर्ज की है, वहीं कांग्रेस नेता ने अस्पताल संचालक के खिलाफ आयुष्मान योजना में गड़बड़ी की शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) से की है।
मामला 14 जून 2025 का है, जब पनागर निवासी विष्णु प्रसाद को सीने में दर्द की शिकायत के बाद हार्ट इनफिनिटी अस्पताल लाया गया। प्रारंभिक जांच में मरीज के हार्ट में ब्लॉकेज की पुष्टि हुई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की टीम ने इलाज के लिए सिर्फ 5 मिनट में फैसला लेने को कहा, जिससे परिजन मानसिक दबाव में आ गए।
हालांकि मरीज के पास आयुष्मान कार्ड था, इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन की ओर से 20 हजार रुपये अतिरिक्त मांगे गए। विरोध करने पर अस्पताल ने नि:शुल्क एंजियोप्लास्टी के लिए हामी भरी और ऑपरेशन कर मरीज को अगले 24 घंटे में ही डिस्चार्ज कर दिया।
मरीज को घर भेजे जाने के दो दिन बाद उसकी तबीयत फिर बिगड़ गई, जिसके चलते उसे दोबारा अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। इस पर मरीज के परिजनों ने जब अस्पताल संचालक डॉ. अंकित अग्रवाल से इलाज की गुणवत्ता को लेकर सवाल किए, तो उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी।
डॉ. अग्रवाल ने कथित रूप से कहा कि आयुष्मान योजना में मुफ्त इलाज कराना है और सवाल भी पूछना है? इस बयान ने आग में घी का काम किया। आरोप है कि डॉक्टर ने बाउंसर बुलाकर मरीज के परिजनों को बाहर करवा दिया।
यह मामला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय रजक तक पहुंचा, जिन्होंने शनिवार को कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल पहुंचकर मरीज के अधिकारों की बात करते हुए अस्पताल के रवैये का विरोध किया। उन्होंने कहा कि जब मरीज के पास आयुष्मान कार्ड है, तो अतिरिक्त पैसे क्यों मांगे गए और इलाज में लापरवाही क्यों हुई?
बात बढ़ते-बढ़ते दोनों पक्षों में कहासुनी और हाथापाई तक पहुंच गई। विजय रजक का आरोप है कि डॉक्टर ने बाउंसर बुलाकर उन पर हमला करवाया। उन्होंने कहा कि हम जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर बाहर निकले।
वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने ओमती थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि डॉक्टरों पर हमला किया गया है। पुलिस ने मामले में कांग्रेस नेता विजय रजक पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
यह पहली बार नहीं है जब हार्ट इनफिनिटी अस्पताल विवादों में आया है। इससे पहले भी अधिवक्ताओं और अस्पताल स्टाफ के बीच विवाद और हाथापाई की स्थिति बन चुकी है, जिसे पुलिस की मध्यस्थता से शांत किया गया था।
विजय रजक ने इस घटना की शिकायत CMHO से भी की है। उनका कहना है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत किसी भी मरीज से पैसे मांगना गैरकानूनी है और इस मामले में अस्पताल संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अस्पताल परिसर में लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।