Priyanshi Soni
25 Oct 2025
Peoples Reporter
25 Oct 2025
Priyanshi Soni
25 Oct 2025
Shivani Gupta
24 Oct 2025
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में 1 अगस्त से लागू 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' नियम का पालन सख्ती से करवाया जा रहा है। इसी नियम को ध्यान में रखते हुए एक यूट्यूबर ने अनोखा तरीका निकाला और हेलमेट को 10 रुपए में किराये पर देना शुरू कर दिया। हालांकि, इस जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और एक अलग ही अंदाज में सजा सुनाई।
रोहित मोदी नाम के इस यूट्यूबर ने पेट्रोल पंप के बाहर एक पोस्टर लगाकर हेलमेट किराये पर देने की शुरुआत की। उसका कहना था कि यह कमाई का अच्छा तरीका है, "हेलमेट दीजिए और पैसे कमाइए।" रील बनाते हुए वह लोगों को इस उपाय के फायदे भी गिनाता नजर आया। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो सामने आने के बाद एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि इस मामले का संज्ञान लिया गया और द्वारकापुरी पुलिस ने रोहित को थाने बुलाया। उसे समझाइश देते हुए सजा के तौर पर अगले 15 दिन तक ट्रैफिक अवेयरनेस के लिए काम करने का निर्देश दिया गया है।
रोहित को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो जारी कर न केवल अपनी गलती स्वीकार करनी होगी, बल्कि जनता से माफी भी मांगनी होगी। इसके साथ ही उसे ट्रैफिक नियमों के पालन का संदेश फैलाना होगा। रोहित ने बाद में एक वीडियो जारी कर लोगों से अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, रेड सिग्नल न तोड़ें और हमेशा हेलमेट पहनें।