
इंदौर। ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही शिलांग पुलिस की विशेष जांच टीम ने रविवार को मामले के अहम आरोपी ब्रोकर शिलोम जेम्स के रतलाम स्थित ससुराल पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने वहां से संदिग्ध बैग जब्त किया, जिसमें लैपटॉप और अन्य सामान मिलने की जानकारी है। मौके पर शिलोम की पत्नी और साली भी मौजूद थीं।
बैग रसोई में छिपाकर रखा गया था
शिलांग पुलिस दो कारों में रविवार दोपहर करीब 3 बजे रतलाम की मंगलमूर्ति कॉलोनी स्थित मकान पर पहुंची। यह मकान शिलोम के ससुर मनोज गुप्ता का है, जो म्यूचुअल फंड का काम करते हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मकान पिछले 10-15 दिन से बंद था, लेकिन शिलोम और उसकी पत्नी के पहुंचने के बाद पुलिस ने सर्चिंग शुरू की।
करीब एक घंटे चली कार्रवाई में टीम ने घर की रसोई में छिपाकर रखा गया एक बैग बरामद किया, जिसमें एक लैपटॉप और कुछ दस्तावेज या ज्वेलरी हो सकती है। बरामद सामान का मौके पर पंचनामा तैयार किया गया।
इंदौर में भी देर रात तलाशी
इससे पहले शनिवार रात को SIT टीम ने इंदौर क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर महालक्ष्मी नगर स्थित शिलोम जेम्स के निवास की तलाशी ली थी। आधे घंटे की तलाशी में पुलिस ने कुछ दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की। पुलिस को शक है कि सोनम के काले बैग से गायब गहने शिलोम ने ही गायब किए हैं, जिनकी तलाश रतलाम और इंदौर दोनों जगह की जा रही है।
शिलोम और बलवीर 6 दिन की रिमांड पर
इससे पहले गुरुवार को शिलांग SIT ने तीन मुख्य आरोपियों- बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर, शिलोम जेम्स और सिक्योरिटी गार्ड बलवीर अहिरवार को इंदौर से शिलॉन्ग ले जाकर स्थानीय कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पूछताछ और बरामदगी की कार्रवाई इन्हीं की रिमांड के दौरान की जा रही है।
ये भी पढ़ें- निवाड़ी में मंच पर विवाद : भाषण के दौरान टोकने से नाराज हुए केंद्रीय मंत्री खटीक, कार्यक्रम छोड़ने लगे… VIDEO वायरल