Manisha Dhanwani
5 Nov 2025
Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
इंदौर। शहर में सोमवार दोपहर भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा हो गया। बिजलपुर (राऊ) इलाके की शिव सिटी कॉलोनी में पानी की टंकी की निर्माणाधीन दीवार अचानक गिर गई। मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। हादसे ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ। सबसे पहले इस घटना को मौके पर मौजूद जेसीबी चालक ने देखा। उसने तुरंत ठेकेदार को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया।
एसीपी निधि सक्सेना ने बताया कि भारी बारिश के बीच एक निर्माण कार्य के दौरान सीमेंट की ईंटों की 13 फीट ऊंची दीवार ढह गई जिसके मलबे में दबकर 3 मजदूरों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गौतम राठौर (22), रामेश्वर पवार (48) और टीटू राठौर (35) के रूप में हुई है। वहीं, सोहन (18) नाम का युवक घायल है, जिसे अस्पताल भेजा गया है।
सक्सेना ने बताया कि ये मजदूर निजी क्षेत्र की एक निर्माणाधीन कॉलोनी में दो लाख लीटर क्षमता वाली पानी की भूमिगत टंकी के निर्माण कार्य में जुटे हुए थे। तीनों मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और हादसे की जांच की जा रही है।

पुलिस का मानना है कि भारी बारिश की वजह से निर्माणाधीन दीवार कमजोर हो गई थी, जिसके चलते वह अचानक भरभराकर गिर गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं।