
इंदौर। शहर के पास किशनगंज थाना क्षेत्र में देर रात वाहन चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। लहसुन की आड़ में शराब तस्करी करते हुए पकड़े गए आरोपियों के पास से लगभग 3 लाख 71 हजार रुपए की 832 लीटर अंग्रेजी व देसी शराब बरामद हुई है। दोनों ही आरोपी दबे-छिपे तरीके से इस शराब की तस्करी कर रहे थे, जहां पर मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस द्वारा दोनों ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
लहसुन की आड़ में शराब तस्करी
डीएसपी उमाशंकर चौधरी ने बताया कि किशनगंज थाना क्षेत्र में देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि देपालपुर से जा रहे एक पिकअप वाहन क्रमांक MP 09 GG 7570 में 832 लीटर शराब बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से शराब को ले जाया जा रहा है। पुलिस द्वारा जब वाहन की चेकिंग की गई तो उसमें लहसुन की आड़ में पूरी शराब छिपी हुई रखी थी। वहीं, आरोपी शेर खान पिता रहमान खान निवासी देपालपुर, उसका साथी लखन राठौर निवासी देपालपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू की है।
#इंदौर : लहसुन की आड़ में #शराब_तस्करी करते 2 आरोपी पकड़ाए, 832 लीटर अवैध शराब बरामद। #किशनगंज_थाना_क्षेत्र का मामला, देखें #VIDEO#Liquor @comindore @CP_INDORE @MPPoliceDeptt#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/IsJOAkL2pi
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 11, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)