इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : इंदौर में 3 लाख 71 हजार रुपए की 832 लीटर अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार, लहसुन की आड़ में कर रहे थे तस्करी

इंदौर। शहर के पास किशनगंज थाना क्षेत्र में देर रात वाहन चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। लहसुन की आड़ में शराब तस्करी करते हुए पकड़े गए आरोपियों के पास से लगभग 3 लाख 71 हजार रुपए की 832 लीटर अंग्रेजी व देसी शराब बरामद हुई है। दोनों ही आरोपी दबे-छिपे तरीके से इस शराब की तस्करी कर रहे थे, जहां पर मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस द्वारा दोनों ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

लहसुन की आड़ में शराब तस्करी

डीएसपी उमाशंकर चौधरी ने बताया कि किशनगंज थाना क्षेत्र में देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि देपालपुर से जा रहे एक पिकअप वाहन क्रमांक MP 09 GG 7570 में 832 लीटर शराब बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से शराब को ले जाया जा रहा है। पुलिस द्वारा जब वाहन की चेकिंग की गई तो उसमें लहसुन की आड़ में पूरी शराब छिपी हुई रखी थी। वहीं, आरोपी शेर खान पिता रहमान खान निवासी देपालपुर, उसका साथी लखन राठौर निवासी देपालपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू की है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, तमिलनाडु की अंतरराज्यीय लैपटॉप चोर गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार; छात्रों को बनाते थे अपना निशाना। देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button