मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में बुधवार दोपहर को क्राइम ब्रांच की टीम और गुंडों के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना एमजी रोड थाना अंतर्गत पत्थर गोदाम की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की टीम सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ने के लिए गई थी, तभी अचानक गुंडों ने क्राइम ब्रांच की टीम ने फायरिंग शुरू कर दी।
[caption id="attachment_26240" align="aligncenter" width="600"]

घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी मौजूद[/caption]
ये भी पढ़ें- एक नहीं, 1 लाख FIR दर्ज करो… मुझे डर नहीं : दिग्विजय सिंह
क्या है पूरा मामला ?
एडिशनल सीपी राजेश हिंगणकर ने बताया कि तीन अरोपी अकरम उर्फ जिंद, इमरान उर्फ इम्मू और जफर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। तभी मौका पाकर दो आरोपी अकरम और इमरान भाग निकले और पत्थर गोदाम के पीछे खाली पड़े मैदान में छुप गए। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो बदमाशों ने क्राइम ब्रांच की टीम पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग हुई। इस दौरान गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
[caption id="attachment_26238" align="aligncenter" width="600"]

घायल बदमाश[/caption]
बदमाशों पर कई केस दर्ज
सूचना के अनुसार, बदमाश अकरम और इमरान के खिलाफ रावजी बाजार थाने और चंदन नगर थाने में जानलेवा हमला करने के साथ-साथ दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
https://twitter.com/psamachar1/status/1514164358816821248?t=C0opA1VyCCxpr2o2UczoQg&s=08
ये भी पढ़ें- खरगोन हिंसा में घायल शिवम की हालत गंभीर, 24 घंटे बाद भी नहीं आया होश; दो दिन बाद है बहन की शादी