Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

यह दुर्घटना नहीं हत्या है... PM-CM शर्म से सिर झुकाएं, इंदौर एमवाय अस्पताल में चूहों के काटने से दो नवजातों की मौत पर बोले राहुल गांधी  

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    इंदौर। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल में हुई लापरवाही ने पूरे देश को झकझोर दिया है। एनआईसीयू में भर्ती दो नवजात शिशुओं की मौत चूहों के काटने से हो गई। इस घटना ने न केवल राज्य सरकार बल्कि केंद्र सरकार पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इसे 'दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या' करार दिया और कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए।

    राहुल गांधी का हमला

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस दर्दनाक घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- इंदौर में मध्यप्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की चूहों के काटने से मौत...यह कोई दुर्घटना नहीं, यह सीधी-सीधी हत्या है। यह घटना इतनी भयावह, अमानवीय और असंवेदनशील है कि इसे सुनकर रूह भी कांप जाए। 

    Uploaded media

     

    प्रशासन हर बार की तरह कहता है 'जांच होगी'

    एक मां की गोद से उसका बच्चा छिन गया, सिर्फ इसलिए क्योंकि सरकार ने अपनी सबसे बुनियादी जिम्मेदारी नहीं निभाई। हेल्थ सेक्टर को जानबूझकर प्राइवेट हाथों में सौंपा गया- जहां इलाज अब सिर्फ अमीरों के लिए रह गया है, और गरीबों के लिए सरकारी अस्पताल अब जीवनदायी नहीं, मौत के अड्डे बन चुके हैं।

    प्रशासन हर बार की तरह कहता है- 'जांच होगी'- लेकिन सवाल यह है- जब आप नवजात बच्चों की सुरक्षा तक नहीं कर सकते, तो सरकार चलाने का क्या हक़ है?

    ये लड़ाई हर गरीब, के हक की है 

    राहुल गांधी ने X पर आगे लिखा- PM मोदी और MP के मुख्यमंत्री को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए। आपकी सरकार ने देश के करोड़ों गरीबों से स्वास्थ्य का अधिकार छीन लिया है - और अब मां की गोद से बच्चे तक छिनने लगा है। मोदी जी, यह आवाज़ उन लाखों मां-बाप की तरफ से उठ रही है जो आज सरकारी लापरवाही का शिकार हो रहे हैं। क्या जवाब देंगे? हम चुप नहीं रहेंगे। ये लड़ाई हर गरीब, हर परिवार, हर बच्चे के हक की है।

    दो दिन में दो मासूमों ने तोड़ा दम

    ये मामला मंगलवार और बुधवार का है। एमवाय अस्पताल के एनआईसीयू (Neonatal Intensive Care Unit) में भर्ती दो नवजातों को चूहों ने काट लिया था। परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही से मासूमों की जान गई है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

    अस्पताल प्रशासन का दावा

    अस्पताल अधीक्षक अशोक यादव ने सफाई देते हुए कहा कि दोनों बच्चों को जन्म से ही गंभीर बीमारियां थीं और मौत का कारण वही हैं। हालांकि, उन्होंने यह स्वीकार किया कि एनआईसीयू में चूहों की समस्या मौजूद है और नवजातों को चूहों ने कुतरा था।
     

    Healthcare CrisisInfant DeathsRat Bite DeathsPM CM Criticism
    Mithilesh Yadav
    By Mithilesh Yadav

    वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More

    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts