
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 50 वर्षीय अधेड़ की हैवानियत सामने आई है। अधेड़ ने पड़ोस में रहने वाली तीन साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया है। घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
दर्द होने पर मासूम को अस्पताल लेकर पहुंची मां
घटना के बाद जब मासूम को अचानक बहुत ज्यादा दर्द हुआ, तब उसकी मां अस्पताल लेकर पहुंची। डॉक्टर ने मासूम के साथ रेप होने की पुष्टि की। जिसके बाद मां तत्काल मासूम को लेकर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।