ताजा खबरराष्ट्रीय

World Chess Championship : भारत के स्टार चेस खिलाड़ी गुकेश बने वर्ल्ड चैंपियन, सबसे कम उम्र में हासिल किया खिताब

सिंगापुर। भारत के 18 वर्षीय शतरंज ग्रैंडमास्टर गुकेश डी ने सिंगापुर में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में चीन के डिंग लिरेन को परास्त कर विश्व चेस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है। वह सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बने हैं। गुकेश, विश्वनाथन आनंद के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय हैं। उन्होंने यह मुकाबला 7.5 – 6.5 के अंतर से अपने नाम लिया।

14 राउंड तक चला मुकाबला

सिंगापुर में पिछले कई दिनों से चल रही वर्ल्ड चैंपियशिप में चीन के डिंग और भारत के गुकेश के बीच कड़ी टक्कर चल रही थी। 14वें और अंतिम राउंड में गुकेश और डिंग के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। पिछले 13 राउंड में दोनों ने 2-2 मैच जीते थे और बाकी 9 मैच ड्रॉ में समाप्त हुए थे, जिससे दोनों के स्कोर 6.5-6.5 पर थे। इस निर्णायक मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन ने एक छोटी सी गलती की, जिसे भांपते हुए गुकेश ने अपनी अगली चाल चली और 7.5 – 6.5 के अंतर से खिताब अपने नाम कर लिया।

सबसे युवा चेस चैंपियन

गुकेश शतरंज के इतिहास में सबसे युवा विश्व चैंपियन बने हैं। इसके अलावा विश्वनाथन आनंद के बाद  वो भारत के दूसरे विश्व शतरंज चैंपियन हैं। मुकाबला अपने नाम करने के बाद गुकेश भावुक हो गए। इस जीत से गुकेश ने अपना नाम सिर्फ भारतीय चेस ही नहीं, बल्कि विश्व चेस में हमेशा के लिए अमर कर दिया और भारत में चेस के नए अवसरों के लिए एक राह खोल दी है। इस जीत के इनाम के रूप में गुकेश को 18 करोड़ रुपए भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- सड़क हादसों के मामले में भारत का रिकॉर्ड सबसे गंदा, गडकरी बोले- वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में मुंह छुपाना पड़ता है

संबंधित खबरें...

Back to top button