क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs AUS : मेलबर्न में 13 साल बाद टेस्ट हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया की 184 रन से जीत, सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त

मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इसमें भारतीय टीम को 184 रन से हार झेलनी पड़ी। इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 340 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन पूरी टीम 155 रनों पर ही सिमट गई। इस हार के बाद टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई। आखिरी मुकाबला सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा।

13 साल बाद मेलबर्न में टेस्ट हारा भारत

भारतीय टीम को मेलबर्न में 13 साल बाद हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भारतीय टीम को 2011 में हार मिली थी। भारत ने अपने आखिरी सात विकेट 20.3 ओवरों में सिर्फ 34 रन बनाने में गंवाए।

बड़े-बड़े दिग्गज फेल

भारत टी ब्रेक तक तीन विकेट पर 112 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था। यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की जोड़ी एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी तभी 59वें ओवर में ट्रेविस हैड ने पंत को मार्श के हाथों कैच आउट करा भारत को चौथा झटका दे दिया। पंत ने 30 रन बनाए। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। 63वें ओवर में रविन्द्र जडेजा (02) को बोलैंड ने कैरी के हाथों कैच आउट करा ऑस्ट्रेलिया को पांचवी सफलता दिलाई। सातवें विकेट के रुप में यशस्वी जायसवाल (84) के आउट होने के बाद मैच भारत के हाथों पूरी तरह से निकल चुका था। भारत की ओर से मात्र दो बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (84) और ऋषभ पंत (30) दहाई संख्या में पहुंच सके। जबकि 12 रन अतिरिक्त मिले। कप्तान रोहित शर्मा (9) और केएल राहुल (0) एवं विराट कोहली 05 रन बनाकर आउट हुए।

पहली पारी में शतक बनाने वाले नीतीश रेड्डी दूसरी पारी में मात्र एक रन बना पाए। अन्य बल्लेबाजों में रविन्द्र जडेजा दो, आकाश दीप सात , कप्तान जसप्रीत बुमराह शून्य, मोहम्मद शिराज शून्य पर आउट हुए। वहीं वाशिंगटन सुंदर 5 रनों पर नाबाद रहे।

पैट कमिंस को प्लेयर ऑफ द मैच

ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड ने तीन-तीन, नेथन लायन ने दो, मिचेल स्टार्क, ट्रेविस हैड ने एक-एक विकेट लिया। पहली पारी में 49 रन एवं 3 विकेट तथा दूसरी पारी में 3 विकेटों के साथ 41 रनों का योगदान देने वाले पैट कमिंस को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इससे पहले आज सुबह के सत्र में दूसरे ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने नेथन लायन (41) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का समापन कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 234 रन पर सिमट गई। भारत की ओर जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को तीन विकेट मिले। रवींद्र जडेजा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

WTC फाइनल की राह कठिन!

भारत की इस हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल पहुंचने की राह और कठिन हो गई है। क्योंकि टीम 52.78% पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। जबकि, ऑस्ट्रेलिया 61.46% लेकर दूसरे स्थान पर है। वहीं एक दिन पहले साउथ अफ्रीका की टीम (66.67%) पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है।

दोनों टीमें इस प्रकार

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा

  • 22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
  • 06-08 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
  • 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
  • 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया की 184 रनों से जीत)
  • 03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

संबंधित खबरें...

Back to top button