Naresh Bhagoria
19 Dec 2025
राजीव सोनी
भोपाल। आयकर विभाग में एग्जम्पशन (छूट) विंग के नेशनल हेड प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर देबज्योति दास का कहना है कि टेरर-विदेशी फंडिंग व साइबर फ्रॉड जैसी गतिविधियां विभाग के राडार पर हैं। ऐसी समाज और राष्ट्रविरोधी एक्टीविटीज की मॉनिटरिंग और जन-जागरुकता के लिए आयकर विभाग मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सहित सभी राज्यों में 'आउटरीच' कार्यक्रम शुरू करेगा। एनजीओ व अन्य पंजीकृत संस्थाओं के पदाधिकारियों को सतर्कता से काम करने की समझाइश दी जाएगी। धार्मिक व ऐजुकेशनल सोसायटीज आदि को मिलने वाली इनकम टैक्स छूट के सत्यापन पर भी विभाग असेसमेंट विंग की लगातार नजर है। भोपाल प्रवास पर आए प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर देबज्योति दास ने पीपुल्स समाचार से विशेष चर्चा में आयकर छूट से जुड़े विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा- आईटी एक्ट के तहत चैरिटेबल ट्रस्ट और अन्य संस्थाओं की जांच भी होती है। विभाग पहली बार सभी राज्यों के छोटे-बड़े सभी शहरों में पब्लिक अवेयरनेस के लिए आउटरीच कार्यक्रम भी शुरू करने की तैयारी में है। भोपाल में मैदानी अफसरों और चार्टर्ड एकाउंटेंट्स से भी उनकी चर्चा हुई है।
आयकर एग्जम्पशन (छूट) विंग के मुखिया दास ने सभी की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। प्रस्तुत हैं उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंश-
सवाल: आयकर अधिनियम में संशोधन के बाद इनकम टैक्स छूट के मुद्दे पर क्या रोड मैप है?
-जल्द ही मप्र-छग सहित अन्य राज्यों में पब्लिक, एनजीओ और अन्य संस्थाओं को जागरुक करने आउटरीच कार्यक्रम शुरू करेंगे।
सवाल: इस आउटरीच कार्यक्रम के जरिए क्या मैसेज देंगे?
-मुख्य रूप से उन्हें यही समझाया जाएगा कि सतर्क रहें किसी भी तरह संस्था का दुरुपयोग न हो।
सवाल: यूपी में धर्मांतरण जैसी गतिविधियों के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के मामले में आयकर विभाग ने क्या कोई एक्शन लिया?
-इस प्रकरण में अभी पुलिस और ईडी की कार्रवाई चल रही है। आयकर विभाग भी अपने ऐंगल से मामले पर नजर रखे हुए हैं।
सवाल: शिकायतें हैं कि विभाग कुछ ऐसी एजेुकेशनल संस्थाओं को भी टैक्स में छूट दे रहा है जो कारोबारी गतिविधियां भी संचालित करती है?
-जो संस्थाएं चैरिटेबल गतिविधियां चलाती हैं। उन्हें आईटी एक्ट के अनुसार टैक्स में छूट मिलती है। हां, कहीं कोई शिकायत है तो उन पर हम लोग कार्रवाई भी करते हैं।
सवाल: छग में धर्मांतरण के मुद्दे पर दो नन की गिरफ्तारी हुई क्या विभाग ने उनकी संस्थाओं पर कोई एक्शन लिया?
-अभी दूसरी एजेंसी ने कार्रवाई की है, आयकर विभाग भी ऐसे मामलों में छानबीन करता है।