भोपालमध्य प्रदेश

मप्र राज्य सामान्य वर्ग कल्याण आयोग की कार्यशाला का शुभारंभ, CM बोले- हमारा लक्ष्य है सामाजिक न्याय लेकिन…

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रशासन अकादमी, भोपाल में दो दिवसीय मप्र राज्य सामान्य वर्ग कल्याण आयोग की कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारी परंपराएं, हमारे जीवन मूल्य, महापुरुष, उत्सव, त्यौहार और संस्कार अद्भुत हैं। मेरा रोम-रोम पुलकित हो जाता है जब सनातन संस्कृति की ओर देखता हूं।

‘किसी के साथ अन्याय न हो’

सीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य है सामाजिक न्याय लेकिन सामाजिक समरसता के साथ। किसी के साथ अन्याय न हो। हमारा 5 हजार साल से पुराना ज्ञात इतिहास है और पहले यदि हम जाएं तो ना आदि है और ना अंत है।

‘सारी दुनिया एक परिवार की तरह है’

कार्यशाला में संबोधन करते हुए सीएम बोले अयं निजः परो वेति गणना लघु चेतसाम् | उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम् | हमारे ऋषियों ने हजारों साल पहले यह कह दिया था। सारी दुनिया एक परिवार की तरह है। यह भारत ने कहा।

‘गरीबी जाति देखकर नहीं आती’

सीएम ने कहा कि सामान्य वर्ग के दर्द और पीड़ा को मैं जानता हूं। गरीबी जाति देखकर नहीं आती। इसलिए हमने पहले सामान्य वर्ग कल्याण आयोग बनाया, जिसमें अनेकों अनुशंसाएं की गईं थीं, जिसके आधार पर हमने अनेकों योजनाएं प्रारंभ की।

‘कार्यशाला में विचार-विमर्श करें’

सीएम शिवराज ने कहा कि दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यशाला में विचार-विमर्श करें। सामान्य वर्ग के कल्याण के लिए खासकर गरीब भाई-बहन के लिए हम क्या कर सकते हैं। इस चिंतन के मंथन से जो अमृत निकलेगा। उस अनुशंसा के आधार पर हम कार्य करेंगे।

ये भी पढ़ें – 12-14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, CM शिवराज ने की ये अपील

संबंधित खबरें...

Back to top button