ताजा खबर

मौत का LIVE वीडियो: बीमार पत्नी की देखभाल के लिए पति ने लिया VRS, रिटायरमेंट पार्टी के दौरान महिला ने तोड़ा दम

राजस्थान। कोटा में एक ऐसी ही घटना हुई है, जिसे देखकर आपको लगेगा कि इससे दुखद किसी परिवार के लिए और कुछ नही सकता। राजस्थान के कोटा में एक सरकारी कर्मचारी ने नौकरी से वीआरएस लिया ताकि वो अपनी बीमार पत्नी की देखभाल कर सकें। रिटायरमेंट के मौके पर ऑफिस में छोटी सी पार्टी चल रही थी, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे अब पति देवेंद्र संदल कभी भूल नही पाएंगे।

रिटायरमेंट पार्टी में पत्नी की हार्ट अटैक से मौत

दरअसल, सेंट्रल वेयर हाउस में मैनेजर रहे देवेंद्र संदल अपने रिटायरमेंट के कार्यक्रम में थे, इसी दौरान उनकी पत्नी दीपिका ये दुनिया छोड़कर चली गई। देवेंद्र ने पत्नी की बिगड़ी सेहत को देखते हुए वॉलंटरी रिटायरमेंट का आवेदन किया था, ताकि वह पत्नी की देखभाल कर सके। वीआरएस स्वीकृत भी हुआ। देवेंद्र रिटायरमेंट के बाद अपने जीवन के अगले पड़ाव की शुरुआत पत्नी के साथ करने वाले थे, लेकिन समय ने ऐसी करवट ली कि सारी खुशियां मातम में बदल गई।रिटायरमेंट समारोह में उनकी पत्नी दीपिका का निधन हो गया।

मौत का वीडियो जमकर वायरल

वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि एक सरकारी कर्मी के रिटायरमेंट की पार्टी चल रही है। इसमें उनकी पत्नी और कई अन्य लोग भी मौजूद हैं। सभी खुशी-खुशी पार्टी कर रहे थे। पति और पत्नी को लोग माला पहनाते और गुलदस्ता देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान रिटायर हो रहे कर्मचारी की पत्नी की तबीयत बिगड़ने लगती है। उन्हें हार्ट अटैक आता है और वो अचानक से कुर्सी पर बैठ जाती हैं। कुछ देर में ही वो बेहोश होकर कुर्सी से गिर जाती हैं। महिला के गिरने के बाद पास में खड़े पति और कुछ अन्य लोग उन्हें संभालने लगते हैं लेकिन तब तक देर हो जाती है। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 

 

संबंधित खबरें...

Back to top button