भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे, मंत्रियों से मैदान में उतरने को कहा; VIDEO में देखें तबाही का मंजर

भोपाल। प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने विदिशा जिले में हवाई सर्वे के दौरान नटेरन, गंजबासौदा, विदिशा, कुरवाई आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर बाढ़ के हालातों का जायजा लिया। सीएम जिलों में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में तेज करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में हवाई सर्वे किया।

सीएम ने अधिकारियों से की चर्चा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हवाई हेलीकॉप्टर से सर्वे करने विदिशा पहुंचे। उन्होंने गंजबासौदा में बाढ़ पीड़ितों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। जिला कलेक्टर और जिले के एसपी मोनिका शुक्ला मौके पर मौजूद है। जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने जिले की समस्त टीमों को एयरपोर्ट पर लाने के लिए निर्देश हैं। जिले में अलग-अलग स्थानों पर कई राहत केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर लोगों को रोकने के अलावा खाने पीने की व्यवस्था की गई है।

विदिशा में नदियां उफान पर

सीएम शिवराज ने कहा कि भोपाल, विदिशा, राजगढ़, समेत पूरे मध्य प्रदेश में वर्षा ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भारी बारिश के कारण बांध लबालब भरे हैं। कई बांधों के गेट खोलने पड़े हैं। जिसके कारण कई जगह नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। विदिशा जिले में बेतवा और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं। जिसमें कई गांव घिरे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने जाने बारिश प्रभावित जिलों के हालात, दिए राहत कार्यों में तेजी के निर्देश; कैबिनेट बैठक स्थगित

कैबिनेट मीटिंग कैंसिल

मंगलवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैंसिल कर दिया। सबसे पहले उन्होंने बाढ़ और अतिवृष्टि प्रभावित जिलों के कलेक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। सीएम ने मंत्रियों से भी मैदान में उतरकर नुकसान और बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के हालात को जानने को कहा।

ये भी पढ़ें: MP के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल के कई क्षेत्रों में आज नहीं होगी पानी की सप्लाई; ये इलाके होंगे प्रभावित

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button