Manisha Dhanwani
16 Nov 2025
ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को दो दिन बाद देशभर में छात्रों की हत्याएं सहित कई धाराओं पर सजा सुनाई जाएगी। लेकिन इससे पहले ही राजधानी ढाका में आगजनी और हिंसक घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। जिसके बाद अंतरिम सरकार ने देश में बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) की 12 अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की है। हसीना के समर्थकों ने ढाका समेत पांच जिलों में हाईवे जाम कर रखा है।
BGB मुख्यालय के अनुसार, राजधानी के कई प्रमुख इलाकों में पैरामिलिट्री फोर्स की संख्या बढ़ाई गई है। बता दें यहां पिछले कुछ दिनों में वाहनों में आग लगाने और तोड़फोड़ की घटनाएं लगातार सामने आई। इससे पहले भी बांग्लादेश सरकार ढाका और आसपास के जिलों में BGB की 14 टुकड़ियां तैनात कर चुकी है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे और किसी तरह की अराजकता न फैले।
अवामी लीग की नेता और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के समर्थकों के तेवर इस समय चरम पर हैं। उनकी मांग है कि पूर्व पीएम हसीना के खिलाफ लगे झूठे मामले वापस लिए जाएं। इसके साथ ही समर्थकों ने कहा कि फरवरी में चुनाव की तारीख का ऐलान किया जाए। शुक्रवार को अवामी लीग के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ भी झड़पें हुईं साथ ही ढाका में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास दो बम धमाके हुए। इससे पहले 13 नवंबर को हसीना के खिलाफ फैसले की तारीख के ऐलान से पहले अवामी लीग ने विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन किए।