
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा विधानसभा के लिए अपने 21 उम्मीदवारों की बुधवार को चौथी सूची जारी की। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने यह सूची जारी की। जिसमें अंबाला छावनी से राज कौर गिल, यमुना नगर से ललित त्यागी, लडवा से जोगा सिंह, कैथल से सतवीर गोयत, करनाल से सुनील बिन्दल, पनीपत ग्रामीण से सुखबीर मलिक, गनौर से सरोज बाला राठी, सोनीपत से देवेंद्र गौतम, गोहाना से शिव कुमार रंगीला शामिल है।
इसके अलावा बरौदा से संदीप मलिक, जुलाना से कविता दलाल, सफीदों से निशा देशवाल, तोहाना से सुखविंदर सिंह गिल, क्लानवाली से जसदेव निक्का, सिरसा से शाम मेहता, उकलाना से नरेंद्र उकलाना, नारनौद से राजीव पाली, हमसे से रजिंदर सोखी, हिसार से संजय सतरोदिया, बादली से हैप्पी लोचब और गुड़गांव से निशांत आनंद को उम्मीदवार बनाया गया है। गौरतलब है कि आप ने हरियाणा की 90 सीटों के लिए अभी तक 61 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं।
देखें LIST…
हरियाणा में एक ही चरण में होना है मतदान
बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा। चुनाव आयोग ने 90 सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान कराने की घोषणा की थी। वहीं नतीजे 4 अक्टूबर को आने थे। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था। यहां भी नतीजे 4 अक्टूबर को ही आने थे, लेकिन अब आयोग ने तारीखों में बदलाव किया है। हरियाणा में चुनाव 1 अक्टूबर की जगह अब 5 अक्टूबर को होंगे। वहीं दोनों राज्यों के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होंगे।
हरियाणा में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आगे कहा कि, “मैं जम्मू कश्मीर के युवाओं के लिए एक लाइन कहना चाहता हूं। लम्बी कतारों में छुपी है, बदलते सूरत-ए-हाल, यानी जम्हूरियत की कहानी। रोशन उम्मीदें, अब खुद करेंगी गोया, अपनी तकदीरें बयानी। जम्हूरियत के जश्न में, आपकी शिरकत, दुनिया देखेगी नापाक इरादों के शिकस्त की कहानी।”
हरियाणा में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें से 73 जनरल, ST-0 और SC- 17 हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 2.01 करोड़ हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1.06 करोड़, महिला मतदाताओं की संख्या 0.95 करोड़ है।