
नई दिल्ली। हर घर तिरंगा अभियान के हिस्से के रूप में पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस 2024 से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर अपनी प्रोफाइल तस्वीर को ‘तिरंगा’ (राष्ट्रीय ध्वज) में बदल दिया। पीएम मोदी ने लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ने का आग्रह किया। 28 जुलाई को अपने मासिक ‘मन की बात’ रेडियो प्रसारण में पीएम मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान के बारे में बात की थी और लोगों से harghartiranga.com वेबसाइट पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी अपलोड करने का आग्रह किया था।
पीएम मोदी ने की लोगों से अपील
शुक्रवार को अपने एक्स अकाउंट की प्रोफाइल डीपी बदलते हुए पोस्ट किया, ‘इस साल स्वतंत्रता दिवस के करीब है, आइए फिर से हर घर तिरंगा को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं। मैं अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदल रहा हूं और मैं आप सभी से भी ऐसा करके हमारे तिरंगे का जश्न मनाने में मेरा साथ देने का आग्रह करता हूं। और हां, अपनी सेल्फी https://harghartiranga.com पर जरूर शेयर करें।’
भाजपा ने कार्यकर्ताओं से रैली निकालने को कहा
आजादी के महापर्व को विशेष बनाने के लिए केंद्र सरकार 9 अगस्त से देश भर में हर घर तिरंगा अभियान चलाती है। यह 15 अगस्त को समाप्त होता है। सत्तारूढ़ भाजपा ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए देश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं से रैली निकालने को कहा है। भाजपा के कार्यकर्ता इस दौरान कई कार्यक्रम भी आयोजित करते हैं।
ऐसा है BJP का कार्यक्रम
- 12, 13 और 14 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों और युद्ध स्मारकों पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
- 14 अगस्त को सभी जिलों में मौन जुलूस निकालकर विभाजन स्मृति दिवस मनाया जाएगा।
- 13, 14 और 15 अगस्त को सभी घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराया जाएगा, जिससे ‘‘पूरा देश केसरिया, सफेद और हरे रंग के सागर में बदल जाएगा
- बीजेपी ने कहा कि भाजपा पदाधिकारी, नेता और जनप्रतिनिधि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
- पार्टी का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि तिरंगा देश भर के प्रत्येक बूथ तक पहुंचे।