भोपाल के आसपास के करीब 35 इलाकों में शनिवार को 3 से 7 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य किए जाने के कारण यह कटौती की जा रही है। लोगों को सलाह दी गई है कि जरूरी काम पहले ही निपटा लें।
किन इलाकों में रहेगी बिजली बंद
बिजली कटौती का असर दानिशकुंज, सूरज नगर, मेंडोरा, हिनोतिया, 80 फीट रोड, बरखेड़ीकलां, बरखेड़ीखुर्द समेत कई बड़े इलाकों में पड़ेगा।
सुबह 8 से 10 बजे तक
- दानिश कुंज-2 और 3
- सिद्धी समृद्धि हाइट्स और आसपास के क्षेत्र
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक
- आदित्य एवेन्यू
- गार्डन स्टेट
- सुविधा विहार
- सूरज नगर और आसपास के क्षेत्र
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक
- पुष्पा नगर
- 80 फीट रोड
- ग्राम गद्दा रोड
- नगर निगम ऑफिस क्षेत्र
- कम्मू का बाग
- महामाई का बाग
- शंकराचार्य नगर और आसपास के क्षेत्र
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक
- सुहागपुर
- हिनोतिया
- सुभालय सुहागा
- अर्थ डायनेस्टी
- फेथकलां
- नरेला हनुमंत
- गुरारीघाट
- रतनपुर सड़क
- पिपलिया केशो
- सेज ग्रीन सिटी
- ऑस्ट्रिया कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र
दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक
- बरखेड़ीकलां
- बरखेड़ीखुर्द
- डेयरी स्टेट कॉलोनी
- गोल घर
- चंदनपुरा
- मेंडोरा
- शारदा विहार कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र
लोगों से अपील
बिजली कंपनी ने नागरिकों से अपील की है कि बिजली कटौती के दौरान असुविधा से बचने के लिए जरूरी काम पहले ही निपटा लें।