ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्‍वालियर में सराफा कारोबारी से लूट : पैर में मारी गोली… छीन ले गए लाखों के जेवर, एनकाउंटर में पकड़े बदमाश

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सराफा कारोबारी से लूट हुई है। सराफा कारोबारी चाहत सोनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर सोने के जेवर और कैश से भरा बैग लूट लिया। जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस एनकाउंटर में तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार रात करीब 9.21 बजे दीनदयाल नगर स्थित कुशवाह मार्केट की  है। महाराजपुरा शताब्दीपुरम निवासी सराफा कारोबारी पुष्पेंद्र सोनी और उनके 30 वर्षीय बेटे चाहत सोनी की महाराजपुरा कुशवाह मार्केट में श्री रामराजा ज्वैलर्स नाम से ज्वेलरी शॉप है। सोमवार रात करीब 10 बजे पिता-पुत्र दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। पिता सड़क पार कर डिवाइडर के पास खड़े थे। बेटा चाहत सोनी 200 ग्राम सोना और एक लाख रुपए नकद पिट्‌ठू बैग में रखकर दुकान का ताला लगा रहा था।

बदमाशों ने पैर पर मारी गोली

चाहत सोनी दुकान बंद करके अपनी गाड़ी उठा रहा था तभी पीछे से बाइक पर तीन बदमाश आए और उनमें से एक ने चाहत सोनी को गोली मार दी। बदमाशों को देखकर वह भाग गया लेकिन गोली उसकी जांघ में लगी और वह वहीं गिर गया।

इसके बाद बदमाशों में से एक ने उसका बैग छीन लिया और तीनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। सड़क के दूसरी तरफ खड़े पिता ने अपने बेटे तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन जब तक वह पहुंच पाते, बदमाश भाग चुके थे। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शहर में नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। घटना का पता चलते ही आईजी ग्वालियर अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी व एसपी राकेश कुमार सगर तत्काल स्पॉट पर पहुंच गए।

सराफा कारोबारी चाहत सोनी

वारदात से पहले मुरैना के बदमाशों ने की रैकी

घटना सराफा कारोबारी के पड़ोस की दुकान पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसमें बाइक सवार बदमाश आते और गोली मारकर बैग छीनते नजर आ रहे हैं। जिस तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया, उससे पता चलता है कि बदमाश पूरी रैकी करके आए थे। उन्हें पता था कि, सराफा कारोबारी रोजाना अपनी दुकान बंद करने के बाद सोना और नकदी लेकर शताब्दीपुरम की ओर जाता है।

यही वजह रही कि घात लगाए बैठे बदमाश डीडी नगर पुलिस चौकी की तरफ से आए और वारदात को अंजाम देकर शहर की ओर भाग निकले। बदमाशों के रूट से पुलिस को पता चला कि वो मुरैना के हैं। बदमाशों ने वारदात में अपाचे बाइक का इस्तेमाल किया है।

एनकाउंटर में पकड़े गए बदमाश

इस मामले में ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना ने सराफा व्यापारी से लूट के बाद आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। वारदात के कुछ घंटे बाद ही मंगलवार सुबह पुलिस ने खेरिया मोदी गांव के पास बदमाशों को घेर लिया। पुलिस को देखते ही लुटेरों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ में मुरैना का कुख्यात बदमाश अरुण चौहान घुटने के नीचे गोली लगने से गिर गया। घायल अरुण चौहान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके दो साथी प्रमोद जाटव और राधास्वामी जाटव को भी गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें- वृद्ध बोले- बच्चे जीते जी गेंद की तरह यहां-वहां फेंकते रहे, उनसे तर्पण की उम्मीद क्यों रखें

संबंधित खबरें...

Back to top button