अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

अमेरिका के टेक्सास में बड़ा हादसा, ऐतिहासिक होटल में विस्फोट से हड़कंप; 20 से ज्यादा लोग घायल, कई खिड़कियां टूटीं

अमेरिका। अमेरिका के टेक्सास के फोर्ट वर्थ में एक ऐतिहासिक होटल में विस्फोट हो गया। इस घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना सोमवार की है। विस्फोट इतना तेज था कि होटल की खिड़कियां टूट गईं और शहर की सड़क पर इमारत के मलबे का ढेर लग गया।

बेसमेंट में फंसे थे कई लोग

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, विस्फोट में 21 लोग घायल हुए हैं। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। फोर्ट वर्थ के फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के ऑफिसर क्रेग ट्रोजासेक ने बताया कि विस्फोट से 20 मंजिला होटल के दरवाजे और दीवार का एक पूरा हिस्सा सड़क पर गिर गया। वहीं, बचाव दल को बेसमेंट में कई लोग फंसे हुए मिले।

गैस लीक के कारण हुआ विस्फोट

ट्रोजासेक ने आगे बताया कि जब विस्फोट हुआ तब सैंडमैन सिग्नेचर होटल में दो दर्जन से अधिक कमरे भरे हुए थे। अभी तक की जानकारी से अधिकारियों का मानना है कि गैस लीक के कारण यह विस्फोट हुआ क्योंकि होटल में कंट्रक्शन का काम चल रहा था।

डॉक्टर ने घटनास्थल पर ही लोगों का किया इलाज

फोर्ट वर्थ में एंबुलेंस और इमरजेंसी मेडिकल सर्विस देने वाली मेडस्टार के देसरी पार्टन ने कहा कि डॉक्टर ने घटनास्थल पर ही चार लोगों का इलाज किया, उन्हें हॉस्पिटल ले जाने की जरूरत नहीं पड़ी।

ये भी पढ़ें –  साल के पहले बर्फीले तूफान से जमा अमेरिका, अंधेरे में डूबे हजारों घर

संबंधित खबरें...

Back to top button