
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) का आज दूसरा और आखिरी दिन है। सत्र शुरू होने के पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान से देश की कई बड़ी कंपनियों के डायरेक्टर, सीईओ और एमडी ने निवेश के बारे में चर्चा की। इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान के संबोधन के साथ समिट का समापन हो जाएगा। समापन कार्यक्रम में दोपहर 3.30 बजे योग गुरु बाबा रामदेव भी शामिल होंगे।
आकर्षण का केंद्र रही प्रदर्शनी
इंदौरा में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदर्शनी का जायजा लिया। इस दौरान सीएम पीछे-पीछे आईपीएस एकेडमी के बच्चों का हुजूम भी चल रहा था। सीएम उनसे हंसी मजाक करते और सेल्फी कराते हुए चल रहे थे। प्रदर्शनी स्थल पर मुख्यमंत्री ने अनौपचारिक चर्चा के दौरान कहा कि जीआईएस का आयोजन पूरी तरह सफल रहा।
निवेश का ब्यौरा देंगे सीएम
जीआईएस के समापन कार्यक्रम में चार केंद्रीय मंत्रियों की भागीदारी रहेगी। जिसमें नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और वीरेंद्र कुमार पहुंच गए हैं। वहीं केंद्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया थोड़ी देर में पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4:00 बजे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जीआईएस की उपलब्धि और कुल निवेश का ब्यौरा देंगे।
वहीं अनौपचारिक तौर पर बताया गया है कि 36 निवेश के प्रस्ताव सरकार को मिले हैं। इनको अभी करार अथवा एमओयू की श्रेणी में नहीं रखा गया है।
ओस्तवाल ग्रुप के डायरेक्टर ने की निवेश संबंधी चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन ओस्तवाल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज (Ostwal Group Of Industries) के डायरेक्टर सौरभ गुप्ता ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की
रैकबैंक के सीईओ ने सीएम से की चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन RackBank® Datacenter के फाउंडर एवं सीईओ नरेंद्र सेन ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की।
ईईपीसी इंडिया के ईईपीसी इंडिया ने सीएम से की भेंट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन EEPC India के चेयरमैन अरुण गरोड़िया ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की।
एशियन पेंट्स के ग्रुप हेड-कॉर्पोरेट अफेयर्स ने की चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन एशियन पेंट्स (Asian Paints) के ग्रुप हेड-कॉर्पोरेट अफेयर्स अमित कुमार सिंह ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की
प्रतिनिधिमंडल ने की सीएम से निवेश संबंधी चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन महामहिम हेन्स जैकब फाइडेलुड की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने भेंटकर मध्य प्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की।
एपिक ग्रुप की वाइस प्रेसिडेंट ने की सीएम से चर्चा
इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन और आखिरी दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से एपिक ग्रुप की वाइस प्रेसिडेंट प्रोडक्शन अनु ने भेंटकर मध्य प्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की।
इन्होंने सीएम से की निवेश संबंधी चर्चा
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन JLL India के एमडी संदीप पटनायक ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की।
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन Texmo Pipes & Products Ltd. के सीईओ मोहित अग्रवाल ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की।
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन शाही एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हरीश आहूजा ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की।
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन ई20 इन्वेस्टमेंट लि. के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर प्रमेंद्र गर्ग ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की।
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन Shyam Metalics के चीफ आदित्य अग्रवाल ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन DNR Corp के डायरेक्टर रितेश कुमात ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की।
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन MOIL LIMITED के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर अजित कुमार सक्सेना ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की।
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन Kingspan Jindal के पवन जिंदल एवं असिस्टेंट वाईस प्रेसिडेंट पवन नामदेव ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की।
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन टास्कअस की सपना भंबानी ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की।
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन नेटलिंक स्ट्रेटेजिक साल्यूशन प्रा. लि. के एमडी अनुराग श्रीवास्तव एवं फाउंडर जेसन डीस ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की।
PM बोले- MP अजब, गजब और सजग भी
ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली समिट का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को एक नया स्लोगन दिया है- MP अजब है, गजब है और सजग भी…। उन्होंने कहा- विकसित भारत के निर्माण में मप्र की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। मध्य प्रदेश आस्था, आध्यात्म से लेकर पर्यटन, स्किल और एजुकेशन में अजब भी है, गजब भी है और सजग भी है।
ये भी पढ़ें: Global Investors Summit 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन आज, जानें किन विषयों पर होगी चर्चा
ये भी पढ़ें- Global Investors Summit 2023 : एमपी को मिला नया स्लोगन, PM मोदी बोले- MP अजब, गजब और सजग भी